18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डग्गामार वाहन ने कांवड़ियों को रौंदा, मचा हंगामा

हरिद्वार से गंगा जल लेने जा रहे थे दो कावड़िये

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanjay srivastava

Jul 30, 2017

truck hits kanvadiya in moradabad

truck hits kanvadiya in moradabad

मुरादाबाद.
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर में टाटा मैजिक की टक्कर से दो कावड़िये घायल हो गए। दोनो घायल कावड़ियों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कावड़िये बरेली के फतेपुर से हरिद्वार जल लेने जा रहे थे।

आज बरेली के फतेपुर में दो कावड़िये, दोनो कांवड़ियों का नाम बबलू बताया गया है, बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से गंगा जल लेने जा रहे थे। मुरादाबाद के दलपतपुर में बाइक पर आ रहे दोनो कावड़ियों को गलत साइड से आ रहे टाटा मैजिक ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमे कावड़िया बुरी तरह से घायल हो गए। टक्कर मार कर भाग रहे टाटा मैजिक वाले को स्थानीय लोगो ने भाग कर पकड़ लिया। कावड़ियों के टक्कर लगने से रास्ते से जा रहे कावड़ियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। कावड़ियों के घायल होने की सूचना से पुलिस के हाथपांव फूल गए। मौके पर पहुँच कर बड़ी मुश्किल से पुलिस ने कावड़ियों को समझा कर आगे के लिए रवाना किया गया। घायल कावड़ियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ कावड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों के परिवार को सूचित कर दिया गया है।


सावधानी के बावजूद मनमानी कर रहे डग्गामार वाहन


सावन के चौथे सोमवार की वजह से कावड़ियों के लिए नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक एक तरफ से बिल्कुल बंद कर दिया गया है। लेकिन डग्गामारी गाड़ी फिर भी सारे नियम कायदे कानून तोड़ कर सवारी भरने में व्यस्त है पुलिस इनपर सख्ती से कार्रवाई नही कर रही. जिसके कारण इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं.