आज बरेली के फतेपुर में दो कावड़िये, दोनो कांवड़ियों का नाम बबलू बताया गया है, बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से गंगा जल लेने जा रहे थे। मुरादाबाद के दलपतपुर में बाइक पर आ रहे दोनो कावड़ियों को गलत साइड से आ रहे टाटा मैजिक ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमे कावड़िया बुरी तरह से घायल हो गए। टक्कर मार कर भाग रहे टाटा मैजिक वाले को स्थानीय लोगो ने भाग कर पकड़ लिया। कावड़ियों के टक्कर लगने से रास्ते से जा रहे कावड़ियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। कावड़ियों के घायल होने की सूचना से पुलिस के हाथपांव फूल गए। मौके पर पहुँच कर बड़ी मुश्किल से पुलिस ने कावड़ियों को समझा कर आगे के लिए रवाना किया गया। घायल कावड़ियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ कावड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों के परिवार को सूचित कर दिया गया है।