scriptमुरादाबाद में यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक होना शुरू, लेकिन परीक्षकों को पहले करना पड़ रहा ये काम | Up board 2020 answer sheets work start again after lockdown | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक होना शुरू, लेकिन परीक्षकों को पहले करना पड़ रहा ये काम

Highlights -रेड जोन की वजह से नहीं हो पाया था मुल्यांकन -पांच लाख उत्तर पुस्तिकाओं का होना है मुल्यांकन -मूल्यांकन केन्द्रों पर स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षकों को मिल रहा है प्रवेश

मुरादाबादMay 19, 2020 / 04:59 pm

jai prakash

up_board.jpg

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन आज से मुरादाबाद में भी शुरू हो गया है । पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जनपद में 8 कॉलेजों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है। जनपद के मूल्यांकन केंद्रों में जीजी हिंदू इंटर कॉलेज , पारकर इंटर कॉलेज , महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज ,आरएन इंटर कॉलेज , मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज ,केसीएम स्कूल और एसएस इंटर कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जा रहा है।

Sambhal: सपा नेता और बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या, गांव में कोहराम

सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक होगा मुल्यांकन
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र पर आने वाले शिक्षकों कि प्रतिदिन थर्मल गन के माध्यम से स्क्रीनिंग करने के बाद ही केंद्रों में प्रवेश दिया जायेगा। यह मूल्यांकन कार्य सुबह 10 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा। मूल्यांकन केंद्रों का नियमित रूप से सेनेटाइजेसन किया जाएगा। इसके अलावा मूल्यांकन कर रहे शिक्षक प्रति 2 घंटे पर हाथ धोने के लिये साबुन और पानी की व्यवस्था की गई है।

Home / Moradabad / मुरादाबाद में यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक होना शुरू, लेकिन परीक्षकों को पहले करना पड़ रहा ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो