scriptUP Board Exam 2020: 18 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, पेपर देने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान | UP Board Exam 2020 Start From 18 February and Timing News In Hindi | Patrika News
मुरादाबाद

UP Board Exam 2020: 18 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, पेपर देने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान

Highlights

Hindi के पेपर से होगी परीक्षा की शुरुआत
Moradabad में 84020 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
सुबह 8 बजे से 11.45 तक होगी 10वीं की परीक्षा

मुरादाबादFeb 17, 2020 / 04:32 pm

sharad asthana

up_board_exams.jpg
मुरादाबाद। यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2020) की हाईस्‍कूल (Highschool) और इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षा 18 फरवरी (February) यानी मंगलवार (Tuesday) से शुरू हो जाएगी। मंगलवार को 10वीं का प्रारंभिक हिंदी (Hindi) और 12वीं का सामान्य हिंदी का पेपर है। परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए छह सचल दस्तें गठित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

अब किन्‍नरों को भी मिलेगी कंपनियों में नौकरी

जिले में बने 102 परीक्षा केंद्र

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में मुरादाबाद (Moradabad) से कुल 84020 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 10वीं की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11.45 तक चलेगी जबकि 12वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक होगी। इसके लिए जिले में 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को देखते हुए जिले को 5 जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही 6 सचल दस्‍तों से जिले में निगरानी रखी जाएगी। परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए पहली बार वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी व वाइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: एसएसपी ने सिस्‍टम सुधारने के लिए एक साथ 239 पुलिसकर्मियों के किए ट्रांसफर

ये सामान न ले जाएं स्‍टूडेंट्स

डीआईओएस प्रदीप कुमार द्विवेदी का कहना है कि परीक्षा देने जाने से पहले परीक्षार्थी अपना ए‍डमिट कार्ड जरूर रख लें। साथ ही परीक्षा केंद्र पर घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल और इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना मना है। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केंद्र के गेट एक घंटे पहले खोलने को कहा गया है। परीक्षार्थी भी एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंच जाएं। इससे उनको अपनी सीट ढूंढने में आसानी होगी। उन्‍होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापकों को हिदायत दी गई है कि किसी भी स्‍टूडेंट के जूते और मोजे उतरवाकर परीक्षा न दिलवाई जाए। परीक्षाथी की तलाशी पेपर शुरू होने से पहले ही ले ली जाए।
परीक्षा का समय

हाईस्कूल- सुबह 8 बजे से 11.15 तक
इंटरमीडिएट- दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक

Home / Moradabad / UP Board Exam 2020: 18 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, पेपर देने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो