
यूपी के इन 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट | Image Source - Social Media
UP heavy rain alert in 24 districts: उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं 51 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इस बार मानसून की मुख्य धारा पूर्वांचल और तराई क्षेत्र की ओर बढ़ती दिख रही है, जिससे इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक जोरदार बारिश के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मानसूनी ट्रफ लाइन प्रदेश के तराई इलाकों की ओर खिसक गई है। इसके प्रभाव से शनिवार से अगले दो दिनों तक तराई और पूर्वांचल में तेज बारिश की संभावना है। जिन क्षेत्रों में भारी वर्षा का अनुमान है, वहां बाढ़ जैसी स्थिति या स्थानीय जलभराव की स्थिति भी बन सकती है।
शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। हाथरस में सर्वाधिक 112 मिमी बारिश हुई। इटावा में 90 मिमी, बागपत में 71 मिमी, बिजनौर में 65 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित रहा। कुछ इलाकों में निचले स्थानों पर जलभराव की शिकायतें भी सामने आईं।
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, बिजनौर, अंबेडकर नगर और पीलीभीत।
इन क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण सावधानी बरतने और जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। इन 51 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की स्थिति बन सकती है। इनमें शामिल हैं: चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं आदि जिले।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार देर शाम से लेकर अगले दो दिन तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी और कभी-कभी तेज बारिश हो सकती है। इससे दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। वहीं रात का तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि जून और जुलाई में कम बारिश के बाद अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी वर्षा हो सकती है। इससे खेती-किसानी और जलस्तर में सुधार की उम्मीद जगी है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार फसलों की सिंचाई और बुवाई की रणनीति तय करें।
घर से बाहर निकलते समय छाता या रेनकोट लेकर चलें। वज्रपात की चेतावनी वाले इलाकों में बिजली उपकरणों का सीमित उपयोग करें। खेतों में काम करते समय आसमान में तेज गरज या बिजली की चमक नजर आए तो तत्काल सुरक्षित स्थान पर जाएं। निचले इलाकों में रहने वाले लोग स्थानीय प्रशासन की चेतावनियों पर ध्यान दें।
संबंधित विषय:
Published on:
01 Aug 2025 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
