26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में मौसम ने ली करवट, बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट

Moradabad Rain: यूपी के मुरादाबाद में हल्की बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है और अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Weather

सर्दी में बारिश की प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

Weather took a turn in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। शाम के समय हुई इस फुहार से जहां एक ओर तापमान में गिरावट आई, वहीं दूसरी ओर लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिली। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटों में मुरादाबाद सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।

दिन भर उमस ने किया परेशान

गुरुवार को सुबह से ही मुरादाबाद में गर्मी और उमस का दौर जारी रहा। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। दोपहर के समय धूप इतनी तीखी थी कि लोग सड़कों पर निकलने से बचते नजर आए। गर्म हवाओं ने हालात और भी कठिन बना दिए थे। लेकिन शाम ढलते-ढलते मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे। तेज हवाओं के साथ बादल घिर आए और कुछ ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गई।

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले एक-दो दिनों तक बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बदलाव की मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाएं हैं, जो उत्तर भारत के इलाकों में टकराकर वर्षा के हालात बना रही हैं। मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें:पुलिस चौकी में होमगार्ड पर हमला, महिला समेत चार लोगों पर केस, भेजे गए जेल

आम लोगों में राहत का एहसास

हल्की फुहारों ने आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। भीषण गर्मी और उमस के बाद मौसम का ठंडा मिजाज सबको भा रहा है। लोग घरों की छतों और बालकनियों में निकलकर मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।