नौशाद के पास से पुलिस को उस समय एक विदेशी पिस्टल, कारतूस और 5 किलो आरडीएक्स व डेटोनेटर बरामद हुआ था। नौशाद को साल 2007 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तभी से नौशाद का केस लखनऊ में चल रहा था। साल 2015 में लोअर कोर्ट ने नौशाद को बेगुनाह मानकर रिहा कर दिया था। लेकिन, इस मामले में हाईकोर्ट ने दोबारा संज्ञान लिया और नौशाद को कोर्ट में पेश होने के लिए बिजनौर पुलिस को कई समन जारी हुआ था।