भागवत कथा के दौरान अचानक आंधी तूफान आने से पंडाल गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 7 लोग घायल हो गए हैं।
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले आयोजित भागवत कथा के दौरान बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, मंगलवार को जिले के पोरसा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम शेरपुरा में भागवत कथा आयोजित की गई थी। इस दौरान अचानक तेज आंधी तूफान शुरु हो गया, जिसकी चपेट में आने से कथा पंडाल गिर गया।
इस हादसे के बाद पंडाल के अंदर भगदड़ मच गई, जिसमें 7 लोगों के घायल होने की खबर है। आनन फानन में घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए पोरसा स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया, जहां से 4 गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पोरसा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा 3 लोगों का उपचार
आपको बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाली पोरसा तहसील के ग्राम शेरपुरा में इन दिनों श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। आज कथा के दौरान अचानक तेज आंधी चलने लगी, जिससे पंडाल गिर गया। हादसे में सात लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पोरसा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
4 गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर
बताया जा रहा है कि, हादसे में घायल हुए भक्तों में रघुवीर, संगीता, सोमवती, कबले समेत अन्य तीन लोग शामिल हैं। इनमें से 4 की हालात नाजुक होने के कारण पोरसा स्वास्थ केंद्र से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं, अन्य तीन लोगों का इलाज पोरसा स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।