17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोरवेल में गिरा बच्चा, तीन घंटे से जिंदगी बचाने जुटे गांववाले

देवेंद्र शर्मा का एक साल का पुत्र राघवेंद्र अपनी दादी के साथ खेत में खेलने गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Gite

Oct 18, 2015

Child Drop in borewell, Rescue Operation Begin

Child Drop in borewell, Rescue Operation Begin

ग्वालियर। मुरैना में रविवार सुबह एक साल का बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया। बच्चे की सांसें चल रही हैं, उसे बचाने के लिए तीन घंटे से प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन और बड़ी संख्या में वाले घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।


मुरैना के सुमैली विधानसभा क्षेत्र के जौरा विकासखंड के ग्राम हरगंगोली में रविवार सुबह यह घटना हुई। यहां देवेंद्र शर्मा का एक साल का पुत्र राघवेंद्र अपनी दादी के साथ खेत में गया था और वह खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिर गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी पहुंच गए।


गड्ढे में की जा रही है ऑक्सीजन सप्लाई
प्रशासन भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया है। प्रशासन बच्चे को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। एंबुलेंस का स्टाफ गड्ढे के भीतर आक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहा है।


बोरवेल के बगल में खोदा जा रहा है गड्ढा
प्रशासन ने मौके पर पहुंचते ही जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाने का काम शुरू कर दिया है। एसडीओपी जोरा भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर डटे हुए हैं।


बड़ी संख्या में गांव वाले पहुंचे
घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई। बड़ी संख्या में पहुंचे गांव वाले हर पल बच्चे के बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे हैं। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए हैं।