ग्वालियर। मुरैना में रविवार सुबह एक साल का बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया। बच्चे की सांसें चल रही हैं, उसे बचाने के लिए तीन घंटे से प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन और बड़ी संख्या में वाले घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
मुरैना के सुमैली विधानसभा क्षेत्र के जौरा विकासखंड के ग्राम हरगंगोली में रविवार सुबह यह घटना हुई। यहां देवेंद्र शर्मा का एक साल का पुत्र राघवेंद्र अपनी दादी के साथ खेत में गया था और वह खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिर गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी पहुंच गए।
गड्ढे में की जा रही है ऑक्सीजन सप्लाई
प्रशासन भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया है। प्रशासन बच्चे को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। एंबुलेंस का स्टाफ गड्ढे के भीतर आक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहा है।
बोरवेल के बगल में खोदा जा रहा है गड्ढा
प्रशासन ने मौके पर पहुंचते ही जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाने का काम शुरू कर दिया है। एसडीओपी जोरा भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर डटे हुए हैं।