रविवार सुबह करीब 10.45 बजे एक साल का राघवेंद्र खुले पड़े बोरवेल में जा गिरा। जिंदगी बचाने की जद्दोजहद की जा रही है, पर मासूम के रोने की आवाज तक जमीन से बाहर नहीं आ पा रही है। बोरवेल में राघवेंद्र जमीन से करीब 38 फीट नीचे फंसा है। जबकि बोरवेल के पास 20 फीट गहरा गढ्ढा खोदा जा चुका है।