
14 साल की लड़की की बीच बाजार हत्या कर युवक ने खुद को मारी गोली
मुरैना. बीच बाजार एक लड़की की एक युवक द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई, इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया, दिन दहाड़े हुई, इस घटना से व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा, उन्होंने घटना का विरोध करते हुए बाजार बंद करवा दिया।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्थित जौरा नगर में एक युवक द्वारा अभी अभी एक 14 साल की लड़की को गोली मारकर हत्या कर दी गई है, इसके बाद लड़के ने खुद को भी गोली मार ली, दोनों की मौके पर मौत हो गई।
मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और घटना की पड़ताल शुरू कर दी है, लोगों का कहना है कि प्रारंभिक रूप से मामला एक तरफा प्यार का नजर आ रहा है, जिसमें युवक आया और बीच बाजार लड़की को कुछ बोला और गोली मार दी, इसके बाद जैसे ही लडक़ी जमीन पर गिरी, उसने खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना जौरा शहर के हनुमान चौराहे की बताई जा रही है, हनुमान चौराहे पर एक 14 वर्षीय किशोरी एवं 23 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई है, किशोरी का नाम सोनिया पुत्री स्वर्गीय लोकेंद्र गोस्वामी बताया जा रहा है, वहीं युवक का नाम विजय पुत्र रघुवीर प्रजापति निवासी पुराना जोरा है, नगर निरीक्षक ओपी रावत मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए हैं, इसी के साथ घटना की वजह जानने के लिए लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, व्यापारियों ने घटना के विरोध में बाजार बंद कर दिया है।
एक तरफा प्रेम में ग्वालियर में भी हुई हत्या
हालही मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में भी एक तरफा प्रेम में एक लडक़े ने 20 साल की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी, मृतका की अगले माह शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
एमपी में कई मामले
एक तरफा प्रेम में गोली मारकर हत्या के मामले मध्यप्रदेश में आए दिन सामने आते हैं, जिसमें लड़का लड़की से आकर आईलवयू या मुझसे शादी करोगी या नहीं ऐसे शब्द बोलता है, लड़की के मना करने पर वहीं गोली मारकर हत्या कर देता है, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के धार जिले में भी हुआ है। इसलिए लड़कियों को ऐेसे आशिकों से दूर रहना चाहिए या बचकर रहना चाहिए। ताकि इस प्रकार की घटना नहीं हो।
Published on:
12 May 2023 02:00 pm

बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
