
Samajwadi Party Ramjilal Suman
MP News : समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के द्वारा राजपूत समाज के गौरव संग्राम सिंह उर्फ राणा सांगा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई। इसको लेकर मुरैना में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर एफआइआर की मांग की है।
बता दें कि राज्यसभा में गृह मंत्रालय पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने कहा कि भाजपा अक्सर यह दावा करती है कि भारतीय मुसलमानों में बाबर का डीएनए है लेकिन वास्तविकता ये है कि बाबर को भारत बुलाने वाला राणा सांगा(Rana Sanga) ही था।
अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज मुरैना के नेताओं ने कहा कि राणा सांगा ऐसे महान योद्धा थे जिन्होनें अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए 100 से अधिक युद्ध आक्रमणकारियों से लड़े जिसमें उन्होनें बावर और इब्राहिम लोधी जैसे क्रूर शासकों को पराजय किया ऐसे महान योद्धा के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी से सपूर्ण भारतवर्ष के राजपूत समाज की जनभावना आहत हुई है। समाज ने रामजीलाल सुमन के विरूद्ध समाज की जनभावना को ठेस पहुंचाने, महापुरूषों का अपमान करने, वर्ग संघर्ष को उकसाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर उचित दण्ड दिया जाए।
वहीं सबलगढ में भी राणा सांगा के लिए अभद्र टिप्पणी का विरोध किया जा रहा है। लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि, समाजवादी राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसमा की गरिमा को धूमिल करते हुए देश के सर्वोच्च सदन में देश के वीर योद्धा राणा सांगा के लिए अभद्र टिप्पणी की, जिससे समस्त क्षत्रिय समाज एवं देश के सनातन समाज में रोष व्याप्त है। इसलिए सपा सांसद की संसद सदस्यता समाप्त की जाए, देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए, सांसद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाए, संसद में ऐसा कानून बनाया जाए।
Published on:
26 Mar 2025 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
