scriptजबलपुर भेड़ाघाट से कम नहीं है टिकटोली दूमदार का जलप्रताप, धार्मिक मान्यताओं से है यहां का गहरा नाता | tiktoli doomdar waterfall is no less than jabalpur bhedaghat | Patrika News
मोरेना

जबलपुर भेड़ाघाट से कम नहीं है टिकटोली दूमदार का जलप्रताप, धार्मिक मान्यताओं से है यहां का गहरा नाता

मुरैना का भेड़ाघाट बना टिकटोली दूमदार। जानिये इससे जुड़ी खास बातें।

मोरेनाAug 01, 2021 / 07:26 pm

Faiz

News

जबलपुर भेड़ाघाट से कम नहीं है टिकटोली दूमदार का जलप्रताप, धार्मिक मान्यताओं से है यहां का गहरा नाता

मुरैना/ मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित पहाड़गढ़ विकासखंड के टिकटोली दूमदार का नजारा इन दिनों जबलपुर के भेड़ाघाट से कम नहीं लग रहा है। जैन धर्म का तीर्थ स्थल माने जाने वाले इस स्थान पर पहाड़ों से गिरता पानी और उससे उठती पानी की छोटी-छोटी बूंदों की वजह से यहां एक जलप्रपात का आनंद देखने को मिलता है।

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83388w

चट्टानों पर उकेरी गईं आदम कद प्रतिमाओं का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व

आपको बता दें कि, मूल रूप से ये एक धर्म स्थल है, जो जंगलों के बीच स्थित है। यहां 11वीं सदी की जैन तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ, अरहनाथ और कुंथनाथ की यहां पहाड़ों की चट्टानों में उकेरी गई आदम कद प्रतिमाएं ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व रखती हैं।

कभी चट्टानों पर बंजर जमीन की वजह से वीरान से दिखने वाले इस धर्म स्थल पर दो हजार से ज्यादा पौधे रोपकर इससे रमणीक बनाया गया है। इन दिनों यहां का नजारा मन को प्रफुल्लित कर देने वाला है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x832i0k

Home / Morena / जबलपुर भेड़ाघाट से कम नहीं है टिकटोली दूमदार का जलप्रताप, धार्मिक मान्यताओं से है यहां का गहरा नाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो