
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मात दे थी।
Box Office Collection: 12वीं फेल (12th Fail) शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर को कंगना की तेजस के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। पहले दिन तो दोनों ही फिल्मों ने एकदम घटिया कलेक्शन किया था पर दूसरे दिन विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मात दे दी है।
इस फिल्म ने तो कंगना की फिल्म को तो पछाड़ा ही साथ ही जवान को भी पीछे छोड़ दिया है। जवान की वैसे तो कुल कमाई की तुलना करे तो यह फिल्म बहुत ही पीछे है लेकिन सिर्फ सोमवार दिन की तुलना करे तो जवान पीछे हो गई है।
12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 10 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 21.55 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की। यहां 12वीं फेल का 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी है।
12वीं फेल सभी भाषाओं में अपने ग्यारहवें दिन भारत में 1.50 करोड़ की नेट कमाई कर सकती है।
'जवान' ने 61वें दिन की कमाई
Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार बताया है कि जवान ने शनिवार रिलाीज के 59वें दिन भी धुआंधार कमाई की है, फिल्म ने 6 नवंबर को लाखों का कलेक्शन किया है। जवान की कुल कमाई 641.06 करोड़ से अधिक हो गई है।वर्ल्वलाइड फिल्म ने 1146.00 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Published on:
06 Nov 2023 09:36 pm

बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
