28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवार बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ’12वीं फेल’ सोमवार को हुई पास, तेजस फेल; ‘जवान’ को पीछे कर बन गई टॉप

12th Fail Box Office Collection Day 11: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने सोमवार के दिन जवान को औंधेमुंह गिरा दिया है, 12वीं फेल ने शानदार कलेक्शन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
_kangana_ranaut_tejas.jpg

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मात दे थी।

Box Office Collection: 12वीं फेल (12th Fail) शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर को कंगना की तेजस के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। पहले दिन तो दोनों ही फिल्मों ने एकदम घटिया कलेक्शन किया था पर दूसरे दिन विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मात दे दी है।

इस फिल्म ने तो कंगना की फिल्म को तो पछाड़ा ही साथ ही जवान को भी पीछे छोड़ दिया है। जवान की वैसे तो कुल कमाई की तुलना करे तो यह फिल्म बहुत ही पीछे है लेकिन सिर्फ सोमवार दिन की तुलना करे तो जवान पीछे हो गई है।

यह भी पढ़ें: Gungun Gupta MMS: जानिए कौन हैं 19 साल की गुनगुन गुप्ता? 2.20 मिनट के वीडियो ने मचा दी है पूरे देश में सनसनी

12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 10 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 21.55 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की। यहां 12वीं फेल का 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी है।

यह भी पढ़ें: Gungun Gupta Viral Video: वीडियो वायरल होने के बाद इन्फ्लुएंसर गुनगुन गप्ता ने किया सुसाइड? जानें सच्चाई

12वीं फेल सभी भाषाओं में अपने ग्यारहवें दिन भारत में 1.50 करोड़ की नेट कमाई कर सकती है।

'जवान' ने 61वें दिन की कमाई
Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार बताया है कि जवान ने शनिवार रिलाीज के 59वें दिन भी धुआंधार कमाई की है, फिल्म ने 6 नवंबर को लाखों का कलेक्शन किया है। जवान की कुल कमाई 641.06 करोड़ से अधिक हो गई है।वर्ल्वलाइड फिल्म ने 1146.00 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Story Loader