
Fukrey 3 Box Office Collection Day 19: फुकरे और फुकरे-2 के बाद अब मृगदीप सिंह लांबा 2023 में फुकरे-3 (Fukrey-3)के साथ दर्शकों के बीच आए। दोनों पार्ट्स के मुकाबले इस तीसरी फ्रेंचाइजी ने न सिर्फ लोगों को खूब हंसाया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता की छाप भी छोड़ी। ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)और पुलकित सम्राट स्टारर इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं।
फिल्म फुकरे-3 बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कुछ ही दिनों के अंदर कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
19 दिनों बाद भी फुकरे-3 बहुत तेज रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर भाग रही है और 100 करोड़ की कमाई करने से बस कुछ कदम दूर है।
वीकेंड पर शनिवार को जहां 'फुकरे 3' ने 2.04 करोड़ कमाए थे तो वहीं रविवार को भी 2.40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं अब मंडे यानी फिल्म के 19वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'फुकरे 3' 19वें दिन सिर्फ 0.80 करोड़ रुपए ही कमाएगी। फिल्म के तीसरे मंडे के कारोबार के साथ ही इसका टोटल कलेक्शन 91.63 करोड़ रुपए हो जाएगा।
Published on:
16 Oct 2023 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
