14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

De De Pyaar De Movie Review: दिलचस्प है अजय, तब्बू और रकुल की ये ट्राएंगल लव स्टोरी, जानें कैसी है फिल्म…

De De Pyaar De Movie Review: तो आइए जानते हैं इस फिल्म का रिव्यू।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 17, 2019

De De Pyaar De Movie Review: दिलचस्प है अजय, तब्बू और रकुल की ये ट्राएंगल लव स्टोरी, जानें कैसी है फिल्म...

De De Pyaar De Movie Review: दिलचस्प है अजय, तब्बू और रकुल की ये ट्राएंगल लव स्टोरी, जानें कैसी है फिल्म...

De De Pyaar De Movie Review: बॅालीवुड के 'सिंघम स्टार' अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। तो आइए जानते हैं इस फिल्म का रिव्यू।

कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत अजय देवगन के घर से होती है जहां वह अपने दोस्त की बैचलर पार्टी रखते हैं और यहां एंट्री होती है एक स्ट्रिप टीज की जो रकुल प्रीत होती हैं। लेकिन वो रियल में स्ट्रिप टीज नहीं होती है। वो तो दरअसल अपनी दोस्त के होने वाले पति का टेस्ट लेती है। बस यहीं से शुरू होती है अजय-रकुल का फ्लर्ट सेशन। दोनों फ्लर्ट करते-करते एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं। फिर अजय, रकुल को अपने परिवार से मिलने लेकर जाते हैं, जहां से कहानी में आता है बड़ा ट्विस्ट। अब आगे क्या होता इसके लिए आपको खुद फिल्म देखनी होगी।

इस फिल्म में 2 गंभीर सब्जेक्ट को एंटेरटेनमेंट के मिक्स्चर के साथ दिखाया गया है। फिल्म के कुछ पंच काफ़ी अच्छे हैं। अजय, तब्बू और रकुल के बीच का ट्राएंगल काफ़ी इंट्रेस्टिंग है। लेकिन एक मोड़ पर फिल्म थोड़ी लंबी लगने लगती है मतलब कुछ सीन्स ज़बरदस्ती के लग रहे थे। फिल्म के कुछ करेक्टर्स जैसे जावेद जाफरी और जिमी की एक्टिंग ने काफी अच्छा काम किया है।

पत्रिका रिव्यू

अजय ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया है।

तब्बू हमेशा की तरह बेस्ट रही हैं। उनकी मैच्योर एक्टिंग के सामने तो सब फेल हैं।

अजय, तब्बू और रकुल के बीच का ट्राएंगल काफ़ी इंट्रेस्टिंग है।

फिल्म एक मोड़ पर फिल्म थोड़ी लंबी लगने लगती है।

फिल्म के कुछ करेक्टर्स जैसे जावेद जाफरी और जिमी की एक्टिंग ने काफी अच्छा काम किया है।

कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार्स दिए जाते हैं।