
MOVIE REVIEW: नहीं चला एक्टिंग में सपना चौधरी का जादू, हर मामले में फ्लॉप साबित हुई Dosti Ke Side Effects
एक्टर्स: सपना चौधरी,विक्रांत आनंद,नील मोटवानी,जुबैर के. खान,अंजू जाधव
डायरेक्टर: हादी अली अबरार
जोनर: ड्रामा
टाइम: 2 घंटा 10 मिनट
रेटिंग: 1.5/5 स्टार्स
फेमस हरियाणवी सिंगर, डांसर और बिग बॉस फेम Sapna Choudhary ने अपनी शोहरत भुनाने के लिए बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने निर्देशक हादी अली अबरार के Dosti Ke Side Effectss में लीड किरदार अदा किया हालांकि मूवी में सपना अपना जलवा दिखाने में पूर तरह से नाकामयाब साबित हुईं।
कहानी
सृष्टि (सपना चौधरी), रणवीर (विक्रांत आनंद), गौरव (जुबैर ए. खान) और अवनी ( अंजू जाधव) बचपन के दोस्त हैं। मगर कुछ वजहों से सभी बिछड़ जाते हैं। किस्मत से वे फिर एक बार कॉलेज में मिलते हैं और अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बातचीत करते हैं। सृष्टि के पिता पर पेपर लीक करने का झूठा आरोप लगाया जाता है जिसके बाद वह आत्महत्या कर लेते हैं। जिसके बाद सपना का एक ही सपना है कि वह पुलिसवाली बनकर अपने परिवार पर लगे दाग को मिटाए। वहीं कॉलेज में होनेवाले इलेक्शन के दौरान चारों दोस्तों के बीच कुछ गलतफहमी हो जाती है।
View this post on Instagram#sapnachaudhry film #dostikesideeffects released today #filmydangal
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
सपना चौधरी
फिल्म में सपना, सृष्टि नाम की लड़की के कैरेक्टर में हैं जो कॉलेज स्टूडेंट से लेकर डांसर और पुलिसवाली का किरदार निभाती नजर आती हैं। मगर दिक्कत यहां हुई कि निर्देशक ने उन्हें हर एक किरदार में फिट करने के चक्कर में कहानी में इतने सारे ट्विस्ट ला दिए कि स्क्रीन पर कोई भी किरदार जम नहीं पाया।
View this post on Instagramthodi mehnat or .......:) #desiqueen #talent #thaknamanahai #loveyourself #positivevibes
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on
निर्देशन
दोस्ती पर इससे पहले बनी फिल्मों की तुलना में निर्देशक हादी अली अबरार की इस फिल्म का स्क्रीनप्ले, पात्र, गीत-संगीत समते सभी मामलों में लचर रहा।
Updated on:
08 Feb 2019 01:37 pm
Published on:
08 Feb 2019 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
