एक मासूम डेंटिस्ट की दिल दहला देने वाली कहानी, डॉक्टर कैसे बना खतरनाक खूनी?
Kartik Aryan Freddy: हाल में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को भी काफी पसंद किया जा रहा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार कोई डेंटिस्ट इतने खतरनाक अंदाज में नजर आया है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ कार्तिक की एक्टिंग की भी काफी तारीफें हो रही हैं। कार्तिक की इस फिल्म ने साल 1996 की हॉलीवुड फिल्म 'द डेंटिस्ट' (The Dentist) की याद दिला दी। इस फिल्म की कुछ-कुछ कहानी हॉलीवुड फिल्म की कहानी से मेल खाती है। उसमें एक डेंटिस्ट अपनी बीवी और उसके आशिक से बेवफाई का बदला लेता है। उस फिल्म की सफलता के बाद साल 1998 में इसका सीक्वल बना था 'द डेंटिस्ट 2'। ऐसे क्या निर्देशक शशांक घोष 'फ्रेडी' के सीक्वल की भी घोषणा करेंगेॽ