
Khuda Hafiz Review
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) अपनी फिल्मों में दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं। 14 अगस्त को उनकी फिल्म 'खुदा हाफिज' (Khuda Hafiz) रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में एक बार फिर विद्युत दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। कभी विलेन के पीछ खड़े गुंडों में नजर आने वाले विद्युत ने अपनी मेहनत से मेन हीरो के तौर पर जगह बनाई है। लेकिन उनकी फिल्मों की कहानी उन्हें ऊंचा मुकाम हासिल करवाने में असमर्थ साबित हो रही है। फिल्म कमांडो से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले विद्युत फिल्म की कमजोर कहानी के भेंट चढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ फिल्म खुदा हाफिज में।
खुदा हाफिज की कहानी लखनऊ के समीर चौधरी (विद्युत जामवाल) और नरगिस (शिवालीका ओबेराय) की है। दोनों ही मिडिल क्लास से ताल्लुक रखते हैं। दोनों शादी के बाद सेटल होने की कोशिश कर ही रहे होते हैं कि साल 2008 में मंदी आ जाती है। दोनों अपनी नौकरी गंवा बैठते हैं। ऐसे में दोनों विदेश में खुद के लिए नौकरी की तलाश करते हैं। जिसके बाद एक दगाबाज एजेंट झासा देकर नरगिस को नोमान भेज देता है। लेकिन यहां नगरिस सेक्स रैकेट और ह्यूमन ट्रेफिकिंग गैंग के बीच फंस जाती हैं। ऐसे में अपनी पत्नी को ढूंढने समीर चौधरी निकल पड़ता नोमान।
नोमान पहुंचकर समीर की मुलाकात अन्नू कपूर से होती है। जो वहां एक टैक्सी ड्राइवर का काम करते हैं। समीर नोमान पहुंच तो जाता है लेकिन वहां साजिशों के जाल में फंस जाता है। उसके बाद कैसे वह अपनी पत्नी नरगिस को बचाता है ये आपको फिल्म में देखने को मिलेगा।
फिल्म में विद्युत जामवाल की एक्टिंग और एक्शन सही काम तो करता है लेकिन लेखक- निर्देशक फारूक कहानी को लेकर कन्फ्यूजन में लगते हैं। आर्थिक मंदी के दौर में भारत से अरब देशों में लड़किया सप्लाई करने का मुद्दा एक अच्छे विषय के तौर पर सामने आ सकता था। लेकिन भारत से निकला समीर चौधरी जब ओमान पहुंचता है तो कहानी भी काल्पनिक होती जाती है। बात करें एक्टिंग की तो विद्युत जामवाल को जरूरत है अब कुछ नया करने की। क्योंकि एक्शन वो कई फिल्मों में कर चुके हैं अब दर्शक उनसे कुछ नया करने की उम्मीद कर रहे हैं। वैसे भी नेपोटिज्म का मुद्दा जब से गरमाया है तभी से लोग विद्युत की फिल्म का इंतजार कर रहे थे। लेकिन खुदा हाफिज की कहानी लोगों को निराश कर सकती है।
विद्युत के अलावा शिवालिका ओबेरॉय भी लीड रोल में हैं। लेकिन फिल्म में उन्हें कुछ खास करने का मौका नहीं दिया गया। टैक्सी ड्राइवर के रोल में अन्नू कपूर की एक्टिंग इम्प्रैस करती है। फिल्म देखने से पहले किसी संस्पेंस की उम्मीद न करें वरना आपके हाथ निराशा ही लगेगी।
Published on:
15 Aug 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
