
laila majnu movie review
फिल्म: लैला मजनू
कलाकार : अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, परमीत सेठी, सुमित कौल, मीर सरवर
निर्देशक : साजिद अली
निर्माता : एकता कपूर, शोभा कपूर, प्रीती अली
संगीत : सुनिधि चौहान, निलाद्री कुमार, जोई बरुआ
डायरेक्टर साजिद अली और उनके भाई और मशहूर फिल्ममेकर इम्तियाज अली की फिल्म 'लैला मजनू' आज रिलीज हो गई है। कश्मीर के बैकग्राउंड पर आधारित फिल्म 'लैला मजनू' से अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी ने बॅालीवुड डेब्यू किया है। तो आइए जानते हैं आखिरकार कैसी बनी है यह फिल्म।
कहानी
फिल्म की कहानी कश्मीर के रहने वाले कैस भट (जिसका किरदार अविनाश तिवारी निभा रहे हैं) और लैला (जिसका किरदार तृप्ति डिमरी निभा रही हैं) की है। कैस के पिता (जो कि बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं) और लैला के पिता का छत्तीस का आंकड़ा होता है। एक दिन कैस-लैला की मुलाकात होती है और दोनों को प्यार होने लगता है। पर ये प्यार पारिवारिक रिश्तों के हिसाब से जायज नहीं होता। फिर फिल्म की कहानी में एक मोड़ आता है और लैला-मजनू की जिंदगी में मुश्किलों का दौर शुरू हो जाता है।
पत्रिका व्यू:
1. फिल्म का स्क्रीनप्ले शानदार है।
2. वहीं फिल्म की कहानी काफी कमजोर है।
3. फिल्म का पहला पार्ट समझना जरा मुश्किल रहा।
4. फिल्म के डॅायलॅाग्स कमाल के हैं।
5. फिल्म में एक्टर अविनाश तिवारी ने कैस भट के किरदार को बखूबी निभाया वहीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का रोल ठीक-ठाक रहा।
6. फिल्म के कुछ हिस्से आपको 90 के दशक की याद दिलाएंगे।
फिल्म को बारीकी से देखने के बाद पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार्स दिए जा सकते हैं। अब फिल्म आने वाले हफ्तों में कैसी साबित होती है ये तो आने वाला वक्त बताएगा। देखना होगा कि ये फिल्म, 'स्त्री' और 'पलटन' के आगे कितनी टिक पाती है।
Updated on:
07 Sept 2018 12:08 pm
Published on:
07 Sept 2018 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
