
hamari adhuri kahani
जयपुर। "आशिकी 2" और "एक विलेन" के बाद दर्शकों को मोहित सूरी की फिल्म "हमारी अधुरी कहानी" का बेसब्री से इंतजार था। इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म में विद्या बालन और इमरान हाशमी भी अपनी खोई हुई हिट की तलाश कर रहे है, लेकिन शायद ही ऎसा हो पाए। फिल्म के गाने भले ही अभी से हिट हैं, लेकिन इसकी कहानी लॉजिकली "अधुरी" ही लगती है।
स्टोरी
फिल्म की कहानी तीन लोगों सक्सेसफुल होटलर आरव (इमरान हाशमी), 5 साल के बच्चे की मां वसुधा (विद्या बालन) और साइको पति हरि (राजकुमार राव) के इर्द- गिर्द घुमती है। वसुधा का पति हरि उसे हर वक्त टॉर्चर करता है, जो फिल्म के प्रोमोज में भी दिखाया गया है, लेकिन विद्या चुपचाप सब सहती है। अचानक हरि 5 साल के लिए गायब हो जाता है। इस दौरान वसुधा की मुलाकात अमीर होटल ऑनर आरव से होती है और आरव को विद्या से प्यार हो जाता है। विद्या भी आरव को दिल दे बैठती है, लेकिन तभी एक बार फिर एंट्री है विद्या के साइको पति हरि की। हरि के आने के बाद विद्या अपने अतीत और वर्तमान के बीच फंस जाती है। अब क्या हरि के आने के बाद दोनों मिल पाते हैं या वसुधा और आरव की रह जाती है "अधुरी कहानी"।
परफोर्मेस
फिल्म में विद्या, इमरान और राजकुमार जैसे दिग्गज एक्टर्स के होते हुए भी फिल्म आपको उतना आकर्षित नहीं कर पाती। विद्या पूरी फिल्म में रोती हुई और परेशान नजर आई है, वहीं इमरान ने वही सब किया है जो वे अपनी दूसरी फिल्मों में करते हैं, उनके हिस्से में कुछ नया नहीं आया है। राजकुमार की अगर बात की जाएं तो इस फिल्म में उनके टैलेंट को दरकिनार कर दिया गया है, हालांकि जितनी देर भी वे स्क्रीन पर दिखें उन्होंने अपना बेस्ट दिया।
ऑवरऑल
एक के बाद एक हिट देने के बाद मोहित सूरी की इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थी। फिल्म के गाने और प्रोमो देखकर आपको फिल्म दिलचस्प लगी होगी, लेकिन फिल्म के डायलॉग इतने ज्यादा चीजी और टिपिकल फिल्मी है कि आप उनसे कनेक्ट ही नहीं कर पाएंगे। फिल्म की कहानी बहुत धीरे आगे बढ़ती है। "हमारी अधुरी कहानी", "हमनवा" जैसे गाने आपको मदहोश कर सकते हैं। फिल्म को इमोशनल टच दिया गया है, लेकिन इसके टिपिकल फिल्मी डायलॉग्स ने इस पर पानी फेर दिया। मोहित सूरी "एक विलेन" के फैंस इस फिल्म से निराश हो सकते हैं।
निर्देशक: मोहित सूरी
कलाकार: विद्या बालन, इमरान हाशमी, राजकुमार राव
Published on:
12 Jun 2015 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
