28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Notebook’ Movie Review: कश्मीरी वादियों में पनपते अनदेखे प्रेम की कहानी है ‘नोटबुक’, जानें कैसी है फिल्म

'Notebook' फिल्म का मूवी रिव्यू...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 29, 2019

'Notebook' Movie Review

'Notebook' Movie Review

बॅालीवुड स्टार Salman Khan द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'Notebook' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से दिग्गज अदाकारा नूतन की पोती Pranutan Bahl बॅालीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसी के साथ फिल्म में एक्टर zaheer iqbal भी लीड किरदार में नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं फिल्म का मूवी रिव्यू...

फिल्म की कहानी

यह फिल्म एक टीचर कबीर (जहीर इकबाल) की कहानी है जो कश्मीर के हाउस-बोट स्कूल में पढ़ाने के लिए पहुंचता है। यहां पर उसे पहले रही एक अन्य टीचर फिरदौस (प्रनूतन बहल) की एक नोटबुक मिलती है। इस नोटबुक में फिरदौस ने अपने सबसे निजी विचार लिखे हैं। इस नोटबुक को पढ़ने के बाद कबीर बिना कभी मिले ही फिरदौस के प्यार में पड़ जाता है।

पत्रिका रिव्यू

'नोटबुक' का सबसे मजबूत पक्ष मनोज कुमार खाटोई की सिनोमटॉग्रफी है।

फिल्म में दोनों स्टार्स ने बेहतरीन एक्टिंग की।

कश्मीर की शूटिंग फिल्म को और ज्यादा खूबसूरत बना देती है।

दोनों स्टार्स का स्क्रीनटाइम काफी कम है जिससे इनके बीच की केमिस्ट्री नहीं दिख रही।

फिल्म के गाने हैं कमजोर।

कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेमेंट की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि आने वाला वक्त बताएगा फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर किस तरह का प्रदर्शन करती है।