
Priya Prakash Varrier
पिछले साल Valentine's Day के दिन ही सुर्खियों में आई मलयालम एक्ट्रेस priya prakash varrier की डेब्यू फिल्म 'Oru Adaar Love' आज यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बता दें कि 14 फरवरी, 2018 को अपने एक आंख मारने वाले वीडियो को लेकर प्रिया प्रकाश चर्चा में आई थीं। महज कुछ मिनट के उनके वीडियो ने उन्हें इंटरनेट संसेशन बना दिया था। अब बात करते हैं प्रिया की डेब्यू फिल्म की। इस फिल्म में उनके अलावा अब्दुल रहूफ, रौशना अनी रॉय, सैयद शाहजहां और नूरीन शरीफ लीड भूमिका में हैं। आइए जानते हैं प्रिया प्रकाश की फिल्म की कहानी के बारे में...
View this post on InstagramPriya Prakash Varrier movie oru adaar love actress #priyaprakashvarrier #hotlook #filmydangal
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
कहानी:
प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म 'ओरु अदार लव' स्टूडेंट लाइफ पर बनी है। फिल्म की पूरी कहानी दो स्टूडेंट्स की प्रेम-कहानी पर आधारित है। इसमें प्रिया एक स्टूडेंट की भूमिका प्ले कर रही हैं। 'ओरु अदार लव' की कहानी में दिखाया गया है की जिंदगी के वो दिन कितने खूबसूरत होते हैं, जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ रोमांस का भी तड़का होता है। इस फिल्म को दर्शकों और फैंस के अलावा क्रिटिक्स ने भी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। प्रिया की इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार्स दिए गए हैं। इस फिल्म को ओपनिंग डे पर पूरे देश में 2,000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। वहीं इसे मलयालम के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है।
पत्रिका व्यू:
फिल्म की cinematography काफी जबरदस्त है।
फिल्म में प्रिया प्रकाश की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
कई लोगों को इस फिल्म में स्कूल के अंदर स्टूडेंट का रोमांस करना पसंद नहीं आया।
फिल्म का सेकेंड हॅाफ काफी जोश से भरा है।
कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेंमेंट की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है, यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा।
Updated on:
14 Feb 2019 05:27 pm
Published on:
14 Feb 2019 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
