मूवी रिव्यू

Ponniyin Selvan 2 की हुई धांसू ओपनिंग, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

Ponniyin Selvan 2 Twitter Review: ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा कृष्णन और चियान विक्रम की फिल्म की हुई धांसू ओपनिंग, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ। फैंस ने ट्विटर पर फिल्म को दिए 5 में से पांच स्टार।

2 min read
Ponniyin Selvan 2 Twitter Review

Ponniyin Selvan 2 Review: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म को देखकर फैंस बेहद खुश हैं और ट्विटर पर फिल्म को पूरे पांच स्टार दे रहें हैं। तो कोई दे रहा है फिल्म को सुपरहिट का टैग। 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्विटर पर यूजर्स रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं। एक फैन ने 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को कॉलीवुड का प्राइड बताया है। तो कोई कह रहा है फिल्म को ब्लॉकबस्टर। मणिरत्नम निर्देशित फिल्म 'पीएस 2' में चियान विक्रम (Chiyaan Vikram), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan), कार्थी (Karthi), तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan), जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकार हैं। तो देर किस बात की आप भी देखिए फिल्म को मिल रहे ट्विटर पर मजेदार रिव्यू।

लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है 'पीएस 2' (PS 2) क फैन ने ट्वीट किया कि फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगी। क्योंकि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर है। 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की शानदार ओपनिंग हुई है। फैंस फिल्म और स्टार कास्ट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने तृषा की जमकर तारीकी है और लिखा है, 'तृषा ने अपनी अदाओं से सभी को हैरान कर दिया है'।

'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्विटर पर यूजर्स रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं। एक फैन ने 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को कॉलीवुड का प्राइड बताया है।

'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2 Twitter Review) के मेकर्स ने आज सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होने के साथ ही एक नए प्रोमो को भी रिवील कर दिया है। नए प्रोमो का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, 'रॉयल्टी और साज़िश की दुनिया में! पीएस 2 फाइनली यहां है!आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ चुके हैं चोल!'

मणिरत्नम (Mani Ratnam) निर्देशित मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2 Released) आज सिनेमाघरो में धांसू ओपनिंग हुई है। वहीं ट्विटर रिव्यू में यूजर्स फिल्म को इंडिया सिनेमा का प्राइड बता रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट यानी की 'पोन्नियिन सेलवन 1' (Ponniyin Selvan 1) को काफी शानदार सक्सेस मिली थी। वहीं 'पोन्नियिन सेलवन 2' भी पॉजिटिव रिव्यू के ओपनिंग की है फैंस फिल्म का जश्न मना रहे हैं।

फिल्म (Ponniyin Selvan 2 Review) में चोल राजवंश की कहानी कही गई है। फिल्म का पहला पार्ट कैरेक्टर्स को बेस देने पर फोकस्ड था तो वहीं दूसरे पार्ट में इन कैरेक्टर्स के बीच रोमांस और प्यार की गहराई को दिखाया गया है। पहला भाग भाईचारे और दोस्ती पर बेस्ड जबकि दूसरा पार्ट प्यार-नफरत के रिश्ते को बयां करता नजर आया। तो वही कुछ लोग मणिरत्नम को एसएस राजामौली से कंपेयर कर रहें हैं।

पोन्नियन सेल्वन 2 कल्कि कृष्णमूर्ति की इसी नाम की पांच-भाग की उपन्यास सीरीज का अडेप्टेशन है। पोन्नियिन सेलवन भाग 1 में नॉवेल सीरीज के एक तिहाई हिस्से को कवर किया गया था और बाकी के दूसरे भाग में बताए जाने की उम्मीद है।मणिरत्नम की मैग्नम ओपस पोन्नियन सेल्वन 2 का दूसरा पार्ट आज सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद धमाल मचा रहा है। एक्टर विक्रम, कार्थी, जयम रवि, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, ऐश्वर्या लिक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, जयराम, प्रभु, आर सरथकुमार, पार्थिबन, रहमान और विक्रम प्रभु एपिक ड्रामा की सेकेंड इंस्टॉलमेंट में भी दमदार रोल में है।

Updated on:
28 Apr 2023 11:42 am
Published on:
28 Apr 2023 11:37 am
Also Read
View All

अगली खबर