17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ‘लियो’ की सुनामी में लापता हो गई जवान, 3 दिनों में कमाए 140 करोड़, जानें बाकी फिल्मों का हाल

Box Office collection Report: Leo का बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को भी सुनामी जारी है, सिर्फ 3 दिन में ही 140 करोड़ कमाकर अपने साथ रिलीज फिल्मों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।

2 min read
Google source verification
leo_bhagavanth_kesari_tiger_nageswara_rao_film.jpg

Box Office collection Saturday: साउथ सिनेमा के बड़े स्टार थलापति विजय की फिल्म 'लियो' हाल ही में रिलीज हुई है। इस मूवी ने दो दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन 64.8 और दूसरे दिन करीब 36 करोड़ का बिजनेस फिल्म ने सभी भाषाओं में किया।

जानें तीसरे दिन की कमाई
लियो अपने तीसरे दिन सभी भाषाओं में भारत में 40.00 करोड़ की कमाई कर सकती है। इस तरह यह फिल्म कुलमिलाकर तीन दिनों में 140 करोड़ कमा लेगी।

यह भी पढ़ें: Leo की सुुनामी का 63 साल के हीरो ने लिया टक्कर, 'भगवंत केसरी' की दूसरे दिन करोड़ाें की कमाई

जवान की कमाई
जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 43 दिनों तक 638.03 का करोबार किया है वहीं, 20 अक्टूबर सातवें शुक्रवार को जवान ने 25 लाख का कलेक्शन किया है ये आंकड़े शाम होते-होते कम ज्यादा हो सकते हैं। फिल्म ने अब तक 640 करोड़ की कमाई कर ली है।

भगवंत केसरी ने दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, भगवंत केसरी ने दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की है। जबकि पहले दिन फिल्म ने 16.60 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 23.60 करोड़ इंडिया में हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ पार हो चुका है। जबकि इस वीकेंड पर फिल्म 50 करोड़ हासिल कर सकती है।

'गणपत' से तीन गुना ज्यादा कमाई रवि तेजा फिल्म की
बॉक्स ऑफिस ट्रैक्टर सैकनिल्क के अनुसार, 'टाइगर नागेश्वर राव' ने पहले दिन 8 करोड़ की ओपनिंग ली है। जबकि, गणपत फिल्म का पहला दिन का कलेक्शन 2.50 करोड़ देखने को मिला, जो की टाइगर और कृति की फिल्म 'गणपत' की ओपनिंग से तीन गुना ज्यादा है। नूपुर सेनन और रवि तेजा की फिल्म के ये आंकड़े सभी भाषाओं में मिलाकर हैं।