
Box Office collection Report Saturday: साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय थलापति की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है।
फिल्म 6 दिनों में दुनियाभर में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। ऐसा करने वाली यह सबसे तेज तमिल फिल्म बन गई है। इसके अलावा 'लियो' विजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
Sacnilk के मुताबिक लियो फिल्म शुक्रवार 27 अक्टूबर को 9वें दिन 7 करोड़ की कमाई कर सकती है। इस तरह यह फिल्म की कुल कमाई 9 दिनों में 271.25 करोड़ हो जाएगी।
Tejas Box Office Collection Day 1:
शुक्रवार को कंगना रनौत की फिल्म तेजस रिलीज हो गई है और पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शुरू होते ही खत्म हो गई है। तेजस का शुक्रवार का आंकड़ा Sacnilk ने अपनी अर्ली ट्रेड के रिपोर्ट में पेश किया है Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार तेजस बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो गई है, फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन यानी 27 अक्टूबर शुक्रवार को महज 75 लाख का कलेक्शन किया है पर शाम होते-होते के आंकड़ें कम ज्यादा हो सकते हैं।
जवान ने 51वें दिन भी काटा बवाल (Jawan Box Office Collection Day 51)
शुक्रवार को जवान के Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए है फिल्म की कमाई में परिवर्तन तो आया है पर वह अचछा हुआ है फिल्म ने रिलीज के 50 दिनों में 639.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है और 51वें दिन शुक्रवार को जवान 20 लाख की कमाई कर गई है। जवान ने वर्ल्डवाइड 1146 करोड़ का शानदार जलवा दिखाकर ये आंकड़ा अपने नाम किया है।
Published on:
27 Oct 2023 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
