28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मसाला फिल्म है शहजादा, कार्तिक आर्यन कृति सेनन के लिए बजी सीटियां

Shehzada Box Office Day 1: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। ताबातोड़ रोमांस, हीरो-विलेन का धुलाई वाला एक्शन सीन, धमाकेदार म्यूजिक, गॉर्जियस हीरोइन के साथ हीरो की जोरदार एंट्री को देखकर पूरा सिनेमाहॉल सीटी से गूंजने लगा।

2 min read
Google source verification
shehzadamovie.jpg

Shehzada Movie

Shehzada Movie Review : एक परफेक्ट मसालेदाल फिल्म है शहजादा। फिल्म में इमोशन के साथ कॉमेडी का तड़का भी जबरदस्त देखने को मिला। 'कार्तिक आर्यन' (Kartik Aaryan) और 'कृति सेनन' (Kriti Sanon) की माइंड ब्लोइंग जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया। फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) का ओपनिंग डे तो बढ़िया रहा, अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचा पाती है यह तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तय करेगा। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के फैंस फिल्म शहजादा को लेकर अपने अलग-अलग व्यूज शेयर कर रहें हैं। कुछ फैंस इस फिल्म को सॉलिड फैमिली एंटरटेनर बता रहें हैं। तो कुछ फैंसा का कहना है कि यह फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया' (bhool bhulaiyaa 2) के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। 'भूल भुलैया' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई झंडे गाड़े थे। फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर और परेश रावल ने लीड रोल निभाया है। शहजादा की टक्कर 'शाहरुख खान' (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' (Pathaan) से है जो लगातार तीन हफ्तों से सिनेमाहॉल में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। बहहराल, फिल्म क्या कमाल दिखाएंगी यह कल की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट तय करेगी।


Shehzada Twitter Review कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। फिल्म रिलीज होती ही फैंस लगातार ट्वीटर पर अपने रिव्यू (Shehzada Movie Review) शेयर कर रहें हैं। एक यूजर ने फिल्म को सॉलिड फैमिली एंटरटेनर बताया हो तो वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा है कि ब्लॉक बस्टर फिल्म है शहजादा।

यह भी पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर पठान की तरह जवान भी होगी सुपर डुपर हिट

शहजादा' 2020 की तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलू' की हिंदी रीमेक है। इस ओरिजनल फिल्म में अल्लू अर्जुन पूजा हेगड़े ने लीड रोल निभाया था। फिल्म मेकर्स ने 'शहजादा' को 10 फरवरी को रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन उन्होंने पठान की सक्सेस को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट 17 फरवरी कर दी।


गुरुवार को फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था। कार्तिक आर्यन भी जिसे देखकर काफी खुश नजर आए। हालांकि क्रिटिक्स का कहना है कि कार्तिक कहीं ना कहीं किंग खान की पठान से बराबरी करना चाह रहें हैं। फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है, जिसे भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन ने प्रड्यूस किया है। यह कहना गलत नहीं होगा की कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा को फैंस से हरी झंडी मिल चुकी है। कॉमेडी और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन हैं फिल्म शाहजादा।

यह भी पढ़ें: 23वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बजा पठान का डंका, शाहरुख खान की फिल्म 1000 करोड़ कल्ब...