scriptSonChiriya Movie Review : जंगल के बागियों की दमदार कहानी, मनोज बाजपेयी के आगे फीके पड़े सुशांत | SonChiriya Movie Review in hindi | Patrika News
मूवी रिव्यू

SonChiriya Movie Review : जंगल के बागियों की दमदार कहानी, मनोज बाजपेयी के आगे फीके पड़े सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत (Shushant Singh Rajput), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म sonchiriya का हिंदी में Movie Review। जानिए कैसी है फिल्म…

Mar 01, 2019 / 09:30 am

Preeti Khushwaha

Sonchiriya

Sonchiriya

Sonchiriya Movie Review : सुशांत सिंह राजपूत (Shushant Singh Rajput), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म ‘सोनचिड़िया’ (sonchiriya) आज सिनेमाघरों में रिलरी हो गई है। डायरेक्टर अभिषेक चौबे की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ चंबल की निर्दयी दुनिया पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए स्टार्स ने काफी मेहनत की है। उन्होंने इसे रिएलिस्टिक बनाने के लिए इसकी शूटिंग चंबल जैसे खतरनाक जंगल में की। फिल्म में डकैतों के जीवन पर फोकस किया गया है। तो आइए जानते हैं कैसी है फिल्म ‘सोन चिड़िया’…

Sonchiriya

फिल्म की कहानी: ‘सोनचिड़िया’ फिल्म की कहानी चंबल के डकैतों पर बनी है। जिन्हें चंबल में बागी कहा जाता है। इसमें दिखाया गया है की किस तरह डकैत पैदल भूखे प्यासे बीहड़ में घूमते रहते हैं। किस तरह वे पुलिस से बचते हुए इधर-उधर बीहड़ में ही छिप जाते हैं। इसको बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। फिल्म की कहानी की शुरुआत सरदार मान सिंह (मनोज बाजपेयी) और उसके गैंग के साथ होती है, जो पैसों की परेशानी से जूझ रहा है। मान सिंह का मुख्य सहायक लाखा (सुशांत सिंह राजपूत) यह समझ नहीं पा रहा है कि वो बागी क्यों बना है। वह इस सवाल से दिन रात जूझ रहा है। इसी समय मान सिंह का गैंग पुलिस के निशाने पर भी है, जो उनके पीछे पड़ी हुई है। वहीं पैसों और पुलिस की परेशानी से निपटने के लिए मान सिंह का गैंग एक चोरी का प्लान बनाता है। इसी चोरी के दौरान फिल्म में इंदुमति (भूमि पेडनेकर) की एंट्री होती है, जिसकी वजह से लाखा और वकील सिंह (रणवीर शौरी) के बीच दरार पड़ जाती है।

Sonchiriya

पत्रिका व्यू

फिल्म में मनोज बाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की एक्टिंग काफी दमदार है।

फिल्म में गाने का आभाव दिखा।

फिल्म का दूसरा भाग ज्यादा मजेदार है।

फिल्म में सभी सहकलाकारों ने अच्छी एक्टिंग की है।

फिल्म का निर्देशन बेहतरीन तरीके से किया गया है।

कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से इस फिल्म को 5 से 3 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि आने वाले वक्त में पता चलेगा की दर्शकों को फिल्म कितनी पसंद आती है।

Home / Entertainment / Movie Review / SonChiriya Movie Review : जंगल के बागियों की दमदार कहानी, मनोज बाजपेयी के आगे फीके पड़े सुशांत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो