18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Ujda Chaman’ Movie Review: : सिनेमाघरों में जाने से पहले जान ले कैसी है फिल्म की कहानी, पढ़ें ‘उजड़ा चमन’ का मूवी रिव्यू

एक्टर सनी सिंह ( sunny singh ) की फिल्म 'उजड़ा चमन' ( ujda chaman ) रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म गंजेपन से परेशान हो रहे चमन की कहानी है। तो आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 01, 2019

'Ujda Chaman' Movie Review: : सिनेमाघरों में जानें कैसी है फिल्म की कहानी, पढ़ें 'उजड़ा चमन' का मूवी रिव्यू

'Ujda Chaman' Movie Review: : सिनेमाघरों में जानें कैसी है फिल्म की कहानी, पढ़ें 'उजड़ा चमन' का मूवी रिव्यू

प्यार का पंचनामा ( pyar ka punchnama ) , आकाश वाणी ( akash vaani ) , सोनू के टीटू की स्वीटी ( sonu ke titu ki sweety ) से मशहूर हुए एक्टर सनी सिंह ( sunny singh ) की फिल्म 'उजड़ा चमन' ( ujda chaman ) रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म गंजेपन से परेशान हो रहे चमन की कहानी है। तो आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म।

इन दिनों अच्छी बात यह हो रही है, हिंदी फिल्मों में मुद्दों पर आधारित फिल्मों की बयार चल रही है और अच्छी बात यह है दर्शक इन फिल्मों को स्वीकार भी कर रहे हैं। ऐसी ही एक फिल्म उजड़ा चमन दर्शकों के बीच आई है, जो गंजेपन पर आधारित है। इस फिल्म के मुख्य किरदार हैं चमन यानि सनी सिंह, जो दिल्ली के एक कॉलेज में हिंदी के प्रोफेसर हैं। राजौरी में रहने वाले पारंपरिक पंजाबी परिवार का यह लड़का शादी लायक हो गया है। लेकिन सब कुछ अच्छा होते हुए भी शादी में रुकावटें आती हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह गंजा है। इसके कारण वह अपने आसपास हंसी का पात्र बना रहता है।

ऐसे में उसे मिलती है अप्सरा (मानवी गगरू) जो ओवरवेट है। घरवाले चाहते हैं, दोनों की शादी हो जाए मगर क्या यह शादी हो पाएगी? चमन अपने गंजेपन की हीन भावना से मुक्त हो पाएगा? इसी पर आधारित है फिल्म उजड़ा चमन। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है।

पत्रिका रिव्यू

फिल्म जल्दबाजी में बनाई लग रही है।

क्टर्स होने के बावजूद जो दृश्य बने हैं वे बनावटी साबित होते हैं।

कुल मिलाकर इस फिल्म को पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से 5 में से 2 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि मूवी कितनी सक्सेसफुल होती है, यह तो आने वाले हफ्ते में ही पता चलेगा।