29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Leo Box Office: रविवार को आई ‘विजय’ की सुनामी, 4 दिनों में 200 करोड़ के करीब पहुंची ‘लियो’

Leo Box Office Collection Day 4: लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी 'लियो' ने शनिवार को जिता जबरदस्त कलेक्शन किया, उतना विराट कलेक्शन फिल्म ने रविवार को भी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
leo_box_office_collection_day_4.jpg

लियो ने पहले संडे को छापे भारी भरकम नोट

Box Office Collection: साउथ की फिल्मो का जादू अब बॉलीवुड पर भी दिखता है विजय थलापति की लियो को हिंदी में भी रिलीज किया गया तो उसका फायदा फिल्म का काफी हुआ। लियो में संजय दत्त का भी जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है विजय के फैंस का लियो को लेकर क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। जहां फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं वहीं फिल्म इन 4 दिनों में 200 करोड़ तक पहुंचने वाली है, फिल्म का बजट महज 250 से 300 करोड़ है तो ये साफ है कि फिल्म अपनी लागत से कई गुणा कमाएगी। अब Sacnilk के ट्रेड के अनुसार लियो ने रविवार यानी चौथे दिन भयंकर कलेक्शन किया है और मंडे तक लियो की कमाई 200 करोड़ पार हो जाएगी।

लियो ने पहले रविवार की छप्पर फाड़ कमाई (Leo Box Office Collection Day 4)
पहले संडे को Sacnilk के अनुसार 'लियो' ने झंडे गाड़ दिए हैं विजय की फिल्म ने विजय हासिल कर चौथे संडे को शानदार 41.50 करोड़ का कलेक्शन किया है अब फिल्म की कुल कमाई 181.35 करोड़ हो गई है।

वीकेंड पर जितनी फिल्म से उम्मीद थी लियो उसपर खरी उतरी है लोकेश कनगराज की फिल्म के लिए अभी राम नवमी और दशहरे की छुट्टी भी बाकी है फिल्म इन छुट्टियों में भी इतिहास रचेगी।