
लियो ने पहले संडे को छापे भारी भरकम नोट
Box Office Collection: साउथ की फिल्मो का जादू अब बॉलीवुड पर भी दिखता है विजय थलापति की लियो को हिंदी में भी रिलीज किया गया तो उसका फायदा फिल्म का काफी हुआ। लियो में संजय दत्त का भी जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है विजय के फैंस का लियो को लेकर क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। जहां फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं वहीं फिल्म इन 4 दिनों में 200 करोड़ तक पहुंचने वाली है, फिल्म का बजट महज 250 से 300 करोड़ है तो ये साफ है कि फिल्म अपनी लागत से कई गुणा कमाएगी। अब Sacnilk के ट्रेड के अनुसार लियो ने रविवार यानी चौथे दिन भयंकर कलेक्शन किया है और मंडे तक लियो की कमाई 200 करोड़ पार हो जाएगी।
लियो ने पहले रविवार की छप्पर फाड़ कमाई (Leo Box Office Collection Day 4)
पहले संडे को Sacnilk के अनुसार 'लियो' ने झंडे गाड़ दिए हैं विजय की फिल्म ने विजय हासिल कर चौथे संडे को शानदार 41.50 करोड़ का कलेक्शन किया है अब फिल्म की कुल कमाई 181.35 करोड़ हो गई है।
वीकेंड पर जितनी फिल्म से उम्मीद थी लियो उसपर खरी उतरी है लोकेश कनगराज की फिल्म के लिए अभी राम नवमी और दशहरे की छुट्टी भी बाकी है फिल्म इन छुट्टियों में भी इतिहास रचेगी।
Published on:
23 Oct 2023 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
