कंपनी को सरकार ने 10 साल तक टैक्स में छूट व अन्य रियायत भी दी है। माना जा रहा है प्रोजेक्ट को अगले 15 दिन में उद्यानिकी विभाग से क्लीयरेंस मिल जाएगी। इसके बाद औपचारिकताएं पूरी कर पतंजलि की यूनिट का काम शुरू होगा। कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक, 'पतंजलि ने टोकन राशि के एक करोड़ जमा कर दिए हैं। जिस तेजी से पतंजलि का काम हो रहा है, अफसर उसे देख अन्य प्रोजेक्ट को लाने में भी जुट गए हैं।