
ट्रांजिट आवासों में बांग्लादेशी घुसपैठिए किराए पर
- रोहित के. तिवारी
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी में लोगों के घर का सपना पूरा करने में म्हाडा जोर-शोर से जुटी है, तो कुछ अधिकारियों की नाकामी के चलते ट्रांजिट कैम्पों पर रूम बिचौलियों ने कब्जा कर उसे भाड़े पर दे दिया है। यहां बांग्लादेशी घुसपैठिए भी किराया चुकाकर रहने लगे हैं। हाल में लोगों की शिकायत पर प्रशासन की नींद खुली और स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज की गई है, पर नतीजा अभी तक ढाक के तीन पात ही है, प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।
मुलुंड पूर्व गवनपाड़ा से इसी तरह का मामला उभर कर आया है। यहां के पीएमजीपी म्हाडा ट्रांजिट कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से लगभग 179 रूम खाली पड़े हैं, जिसमें बगैर किसी भी अलॉटमेंट के बड़ी संख्या में लोग रह रहें हैं। इन आवासों को म्हाडा की तरफ से कोई ओसी तक जारी नहीं की गई है। करीब 8 रूम बिचौलिए इन 179 आवासों का ताला तोड़कर अपना कब्जा जमा चुके हैं। यहां अवैध तरीके से लाइट और पानी का कनेक्शन मुहैया कराकर रूम किराएदार से मोटी रकम वसूली जा रही है। यह अवैध कमाई म्हाडा के कुछ अधिकारियों की संलिप्तता से फलफूल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन बिल्डिंगों में बिना किसी दस्तावेज के बड़ी सख्या में बंगलादेशी घुसपैठिए भी रहते हैं, जो बिचौलियों को मोटी रकम दे रहे हैं।
घरों की चाभियां तक म्हाडा के पास नहीं
विदित हो कि सर्वे नंबर 113, सीटीएस नं 356 में म्हाडा की कुल जमीन है। यहां पर निर्मित कुल 11 बिल्डिंग में करीब 416 फ्लैट बनाए गए थे। इसमें 185 से 225 वर्ग फीट का एरिया है, जिसमें म्हाडा की तरफ से कुल 237 लोगों को वैध रूप से ट्रांजिट किया गया था। वहीं 179 ट्रांजिट आवास शेष बाकी रखा गया है। लेकिन मौजूदा समय में म्हाडा के पास न ही एक भी फ्लैट कब्जे में है और न ही उसकी चाभियां भी उनके पास हैं।
माफिया दर महीने पहुंचा रहे उनका हिस्सा
इन फ्लैटों को ऑक्यूपेशनल सर्टिफिकेट नहीं मिलने व अन्य कारणों से खाली रखा गया है, जिसकी वजह से बिल्डिंग में मनपा की ओर से न तो पानी का कनेक्शन है और न ही एमएसईडी की तरफ लाइट का कनेक्शन दिया गया है। फिर भी लोगों को फर्जी तरीके से लाइट पानी की सुविधा मुहैया हो रही है। करीब 225 वर्ग फीट के बने आवास से लगभग 4 हजार से 12 हजार तक भाड़ा वसूला जा रहा है।
आम लोगों का आना-जाना दूभर
स्थानीय नगरसेविका ने बताया कि हमने जगह पर जाकर सर्वे किया, जिसमें 135 से अधिक लोग अवैध तरीके से बसाए गए हैं। वहीं स्थानीय निवासी राहुल की माने तो पूरी रात-रात भर शराब पीकर झगड़ा करना, जुआ जैसी अवैध गतिविधियां चलना यहां आम बात है। आम नागरिकों का आना-जाना दूभर हो गया है।
जल्द से जल्द होगी कार्रवाई
अभी कुछ समय पहले मिली शिकायत पर म्हाडा की ओर से संबंधित पुलिस स्टेशन को अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई करने को कहा गया था। फिलहाल इस मामले की गंभीरता के मद्देनजर स्थानीय लोगों के हित के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
- दिनकरराव जगदाले, म्हाडा सीओ
टेनेंट्स के साथ होगा न्याय
हमें फिलहाल इस मामले की जानकारी नहीं है। वहीं जांच के दौरान अगर मामले में कोई सच्चाई पाई गई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और म्हाडा के ट्रांजिट रूमों से अवैध कब्जेदारों को हटाया जाएगा, ताकि टेनेंट्स के साथ न्याय किया जा सके।
खबर नहीं है।
- विनोद घोसालकर, म्हाडा रिपेयर बोर्ड अध्यक्ष
.तो सब सुविधा पहुंचाने को तैयार
हमने म्हाडा के आर आर बोर्ड के सीओ जगदाले से इस घोटाले के बारे में बात की थी। उन्होंने अवैध कब्जे वालों को वैध करने की बात कह रहे थे। जिससे उनकी गैरजिम्मेदाराना रवैये से पंगु होते जा रहे प्रशासन का हाल बुरा नजर आ रहा है। यदि म्हाडा ट्रांजिट आवास मनपा के अधिकार में देती है तो वहां के नागरिकों को हम लाइट पानी, रोड जैसी सभी बुनियादी सुविधा देने का प्रयास करूंगी।
- रजनी केणी, नगर सेविका
Published on:
27 Jul 2019 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
