6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandrapur News: चंद्रपुर में बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने सुलझाया केस; जानें हत्या की वजह

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटी ने ही अपनी मां को मौत के घाट उतारा दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद हडकंप मच गया है। जानिए क्या है पूरा मामला-

2 min read
Google source verification
Mumbai_police crime.jpg

मुंबई के अंधेरी में लापरवाही के कारण मजदूर की मौत

Chandrapur News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक बेटी द्वारा अपनी ही मां की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हडकंप मच गया है। पुलिस ने मृतक की बेटी और उसकी इस हत्या में मदद करने वाली भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि यह पूरा मामला तब सामने आया जब मृतक की दूसरी लड़की ने अपनी मां के लापता होने की शिकायत पुलिस में की।

राज्य के चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बेटी ने ही मां को मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। इस हत्या के मामले में पुलिस ने लड़की और उसकी भाभी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। यह पूरा मामला तब सामने आया जब मृतक की दूसरी बेटी ने अपनी मां के लापता होने की शिकायत की। पुलिस द्वारा जांच के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो गया।

यह भी पढ़ें-Pune Crime News: 13 साल की नेपाली लड़की से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट; जानें पूरा मामला

ज्ञात हो कि 65 वर्षीय महिला तानाबाई सावसागड़े सिंदेववाही तालुका के नलेश्वर में रहती थी। महिला की बेटी ने अपनी मां के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। शिकायतकर्ता का नाम रंजना सोनावणे है। पुलिस ने इस केस तानाबाई की बेटी और भाभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि तानाबाई की बेटी ने खेत विवाद के चलते अपनी मां की हत्या की साजिश रची थी।

तानाबाई की बेटी वंदना काटे और बहू चंद्रकला ने नाक और मुंह दबाकर उनकी हत्या को अंजाम दिया। पुलिस जांच के दौरान दोनों ने अपने गुनाहों को भी कबूल कर लिया। दोनों आरोपी हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए इन लोगों ने मां के शव को जमीन में गाड़ भी दिया। बहरहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।