scriptMumbai Crime News : एम्बुलेंस के इंतजार में सात घंटे शौचालय में पड़ा रहा शव | Dead body lying in the toilet for seven hours waiting for ambulance | Patrika News
मुंबई

Mumbai Crime News : एम्बुलेंस के इंतजार में सात घंटे शौचालय में पड़ा रहा शव

शौचालय के कर्मचारी ( Employee ) को जब संदेह हुआ तो उसने दरवाजा ( Door ) खोला तो वह मृत ( Dead ) पड़ा हुआ था। सूचना ( Information ) मिलते ही पुलिस ( Police ) घटना स्थल पर पहुंची, एम्बुलेंस के लिए वाशी मनपा अस्पताल में फोन किया गया।

मुंबईMay 22, 2020 / 01:51 pm

Binod Pandey

Mumbai Crime News : एम्बुलेंस के इंतजार में सात घंटे शौचालय में पड़ा रहा शव

Mumbai Crime News : एम्बुलेंस के इंतजार में सात घंटे शौचालय में पड़ा रहा शव

नवी मुंबई. तुर्भे स्टोर टेकड़ी के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन एम्बुलेंस के अभाव में लगभग सात घंटे तक शव शौचालय में पड़ा रहा। नवी मुंबई के तुर्भे स्टोर स्थित के.के.आर. रोड में रहने वाले 50 वर्षीय कमलेश सिंह का परिवार गांव में है, वह यहां अकेले रहता था। सार्वजानिक शौचालय में शौच के लिए गया था, तभी उसकी मौत हो गई। शौचालय के कर्मचारी को जब संदेह हुआ तो उसने दरवाजा खोला तो वह मृत पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, एम्बुलेंस के लिए वाशी मनपा अस्पताल में फोन किया गया।
Mumbai Crime News : एम्बुलेंस के इंतजार में सात घंटे शौचालय में पड़ा रहा शव
नहीं उपलब्ध हुआ एम्बुलेंस
मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव को मुर्दा घर पहुंचाने के लिए वाशी मनपा अस्पताल के सीएमओ को एम्बुलेंस भेजने के लिए फोन किया, लेकिन पहले बताया गया कि एम्बुलेंस ड्राइवर घटनास्थल पर जाने के लिए तैयार नहीं है। पुलिसकर्मियों ने दोबारा फोन किया तो अस्पताल प्रशासन से फिर रुखा जवाब मिला, कहा गया कि एम्बुलेंस ड्राइवर का शिफ्ट बदलने के बाद शव लाया जाएगा। लगभग सात घंटे के बाद रात 11 बजे एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंचा। इसके बाद शव को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक शव शौचालय में ही पड़ा रहा।

Home / Mumbai / Mumbai Crime News : एम्बुलेंस के इंतजार में सात घंटे शौचालय में पड़ा रहा शव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो