
Uddhav Thackeray at Dussehra Rally
आज दशहरा के अवसर पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की दशहरा रैली में एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हैं। मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित की गई इस रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि गद्दार को गद्दार ही कहूंगा। नहीं तो और क्या कहूं। आज भी कहूंगा, कल भी कहूंगा। आज दशहरा है। पहले रावण का दस मुंह होते थे। आज के रावण के कितने हैं, आपको पता है। उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सेबगावत करने वाले 40 विधायकों और 12 सांसदों का जिक्र किया। ये हैं कटप्पा। क्योंकि यह साथ रह कर शिवसेना के खिलाफ कट (साजिश) रच रहे थे।
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि एक भी निष्ठावाना शिवसैनिक मुझे कहते– गेट आउट, तो मैं पल भर में राजनीति छोड़ देता। लेकिन इन गद्दारों का कहना मानूं? बीजेपी ने धोखा दिया हैं। मैंने जो किया वो ठीक किया। अगर बीजेपी धोखा नहीं देती तो महा विकास आघाड़ी का गठन करने की नौबत नहीं आती। पहले कहा कि ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री और ढाई साल बीजेपी का मुख्यमंत्री। ढाई साल बाद कहा, ऐसा तो नहीं कहा गया। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: परली से दोबारा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी पंकजा मुंडे? बीजेपी नेता ने दिया बड़ा बयान
अमित शाह पहले पीओके की जमीन देश में लाएं- उद्धव ठाकरे
दशहरा रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर भी निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह जी के बारे में पता नहीं चलता कि वे देश के गृहमंत्री हैं कि बीजेपी के गृहमंत्री हैं। वह हर राज्य में सिर्फ घुसते हैं और वहां लड़ाई लगाते हैं, यहां लड़ाई लगाते हैं। अभी मुंबई होकर गए और कहा कि शिवसेना को जमीन दिखाएंगे। अमित शाह हम जमीन के ही लोग हैं। हमें जमीन दिखाएं लेकिन पहले पीओके की जमीन को भारत में लाकर दिखाएं।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बिल्किस बानो का मुद्दा उठाया
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बिल्किस बानो के हिंसक तरीके बलात्कार कर हत्या हुई थी। उसके गुनहगार छूटे तो गुजरात में सम्मान किया गया और आज मोहन भागवत अपने विजयादशमी के भाषण में महिला शक्ति का सम्मान सिखा रहे हैं। हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज के पास ऐसी ही एक महिला लाई गई थी। छत्रपति शिवाजी महाराज ने उन्हें ससम्मान सुरक्षित पहुंचाया था। यह है हिंदुत्व। दुश्मनी महिला से नहीं थी। दुशमन कैंप की भी महिला का सम्मान कैसे करते हैं, उनसे सीखिए।’
बीजेपी से मुझे हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं- उद्धव ठाकरे
दशहरा रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी हमें हिंदुत्व सिखाए इसकी हमें जरूरत नहीं हैं। हमने बीजेपी का साथ छोड़ा है इसका मतलब यह नहीं कि हिंदुत्व छोड़ा है। हर चीज महंगी हो रही है। क्या महंगाई की बात नहीं करूं? आरएसएस के होसबोले ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बीजेपी को आइना दिखाया हैं।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना
दशहरा रैली के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर जमकर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि ये देवेंद्र फडणवीस। लोगों का कहना है कि मैं कटाक्ष करता हूं। फडणवीस कहते थे कि मैं फिर आऊंगा मैं फिर आऊंगा। आए जरूर लेकिन अब उप मुख्यमंत्री बन कर आए। यह कहा तो क्या कटाक्ष किया? कानून की बात करते हैं। फडणवीस राज्य के डिप्टी सीएम और होम मिनीस्टर हैं। उनके ही एक नेता कहते हैं चुन-चुन कर मारेंगे, इस धमकी पर वो एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं?
रुपया गिरता जा रहा है- उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हर चीज महंगी होती जा रही है। मैं महंगाई की बात क्यों नहीं करूं? आरएसएस के होसबोले ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को आइना दिखाया है। रुपए की कीमत कितनी गिर रही है। अस्सी से नीचे गया है। जल्द ही 100 भी पार करेगा। सुषमा स्वराज ने कहा था जब रुपया गिरता है तो सिर्फ रुपया नहीं गिरता है, देश का स्तर भी गिरता है।
एनसीपी और कांग्रेस ने हमें मान सम्मान दिया- उद्धव ठाकरे
रैली दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि 5 साल तक हम बीजेपी के साथ थे तब ये शिंदे गुट कैसे अशोक चव्हाण से सरकार बनाने के लिए मिले थे। इस खुलासा अब अशोक चव्हाण ने किया है। बीजेपी ने हमें दिए हुए वादे नहीं निभाए। कांग्रेस और एनसीपी के लोग जब हमारे साथ सरकार में थे तब अजित पवार मेरे बगल में बैठते थे। लेकिन अजित पवार ने कभी भी मेरे सामने से माइक नहीं छीनी। महा विकास आघाड़़ी में कांग्रेस-एनसीपी ने सम्मान दिया. बीजेपी ने हमें गुलाम बनाने की कोशिश की।
Updated on:
05 Oct 2022 09:51 pm
Published on:
05 Oct 2022 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
