30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी के लिए घमासान- कहीं धारा 144 तो कहीं हाथ काटने का दिया आदेश

2015 में 3228 किसानों ने किया सुसाइड, वहीं मुंबई में मनसे के राज ठाकरे ने उत्तर भारतियों के हाथ तक काट देने का आदेश तक दे दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Mar 23, 2016

water

water

मुंबई। पानी को लेकर महाराष्ट्र में आए दिन राजनीतिक पार्टियों में घमासान होता रहता है। साथ ही पानी को लेकर दुनिया में तीसरे वल्र्ड वार की बात होती रहती है। लेकिन महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में एक ऐसा भी जिला है, जहां पानी को लेकर खूनी झड़प होना अब आम बात हो गई है। बात करें लातूर की तो जहां पानी की किल्लत को देखते हुए 31 मई तक धारा 144 लागू की गई है, वहीं मुंबई में मनसे के राज ठाकरे ने उत्तर भारतियों के हाथ तक काट देने का आदेश तक दे दिया है।

मनसे स्टाइल में सबक
होनी में पानी की बर्बादी की बात कहते हुए राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों पर निशाना साधा है। ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इन लोगों से पहले हाथ जोड़ो, रिक्वेस्ट करो, नहीं मानें तो फिर हाथ उठाओ और जमकर पीट दो। लोगों से सूखी होली खेलने को कहें। इसके बावजूद अगर कोई पानी से होली खेलते मिलता है तो उसके मनसे स्टाइल में सबक सिखाएं।

टैंकरों में लूट
डीएम पोले के अनुसार, पानी की कि ल्लत के चलते चैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। इन टैंकरों के पास पांच से अधिक लोग इक_ा नहीं हो सकते। हाल ही में कुछ असामाजिक तत्वों ने पानी भरने की जगह से ही टैंकरों को लूट लिया था। इसके अलावा कई बार कुओं के पास लगी भीड़ की वजह से टैंकरों में पानी भरने की दिक्कतें सामने आईं। राज्य में यह अपनी तरह का पहला मामला है, जब पानी के लिए कलेक्टर ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत यह निर्देश जारी किया है। विदित हो कि जिला हर साल सूखे की मार झेलता है।

सरकार ने उठाए कदम
सरकार ने फैसला लिया है कि जुलाई तक शहर के किसी भी स्वीमिंग पुल को पानी नहीं दिया जाएगा। होली के दिन रेन डांस के लिए भी पानी नहीं दिया जाएगा। सीएम देवेंद्र फडनवीस ने सभी म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन को पानी की बर्बादी रोकने के आदेश दिए हैं। विदित हो कि महाराष्ट्र क्षेत्र में सिर्फ 5 प्रतिशत पानी बचा है। राज्य के बाकी हिस्सों में भी हालात खराब हैं, कई रीजन में सिर्फ 40 प्रतिशत पानी ही बचा है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो सूखे की वजह से 2015 में 3228 किसानों ने सुसाइड किया था।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader