मुंबई। पानी को लेकर महाराष्ट्र में आए दिन राजनीतिक पार्टियों में घमासान होता रहता है। साथ ही पानी को लेकर दुनिया में तीसरे वल्र्ड वार की बात होती रहती है। लेकिन महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में एक ऐसा भी जिला है, जहां पानी को लेकर खूनी झड़प होना अब आम बात हो गई है। बात करें लातूर की तो जहां पानी की किल्लत को देखते हुए 31 मई तक धारा 144 लागू की गई है, वहीं मुंबई में मनसे के राज ठाकरे ने उत्तर भारतियों के हाथ तक काट देने का आदेश तक दे दिया है।