7 मार्च को विले पार्ले (प.) के गुलमोहर रोड स्थित जेवीपीडी स्कीम इलाके से दो मॉडल व एक पूर्व एयर होस्टेस को पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस ने उनके साथ दो दलाल गौरव शर्मा और अपूर्व राउत को भी धर दबोचा था। मुंबई पििुलस की समाज सेवा शाखा की कार्रवाई में इस वर्ष 5 से 6 महीनों में पुलिस ने अंधेरी के जुहू, डीएन नगर, ओशिवारा, गोरेगांव, मालाड, पवई, चेंबूर और साकीनाका समेत कई इलाकों से 50 से अधिक लड़कियों को सेक्स रैकेट में पकड़ा है।