19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा, एक मॉडल गिरफ्तार

संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती को शिकायत मिली थी कि वर्सोवा के न्यू म्हाडा कालोनी के एक फ्लैट में प्रोडक्शन हाउस के नाम पर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jun 27, 2016

sex racket

prostitute

मुंबई। मुंबई पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। वर्सोवा में प्रोडक्शन हाउस के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने एक मॉडल समेत एक अन्य युवती व युवक को सेक्स रैकेट चलाने वालों के चंगुल से छुड़ाया है। पुलिस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वालों की खोजबीन कर रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती को शिकायत मिली थी कि वर्सोवा के न्यू म्हाडा कालोनी के एक फ्लैट में प्रोडक्शन हाउस के नाम पर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा है।

परिमंडल-9 के पुलिस उपायुक्त सत्यनारायण चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस के विशेष दस्ते ने फर्जी ग्राहक भेजकर छानबीन कर वर्सोवा के न्यू म्हाडा कालोनी के उस फ्लैट में छापेमारी की। पुलिस ने फ्लैट से एक मॉडल समेत एक अन्य युवती को पकड़ा। दोनों सेक्स रैकेट में शामिल थीं। पुलिस सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना की खोजबीन कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सेक्स रैकेट चलाने वाला गिरोह मॉडलों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसाते थे। बाद में उन्हें वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल देते थे। मॉडल चाहकर भी सेक्स रैकेट चलाने वालों के चंगुल से निकल नहीं पाती हैं। फिल्म में काम पाने की लालच में मॉडल सेक्स रैकेट के दलदल में फंस रही हैं।

6 जून को टीवी अभिनेत्री हुई थी गिरफ्तार
विदित हो कि 6 जून को भी मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा ने गोरेगांव इलाके से दो टीवी अभिनेत्री, एक मॉडल और दो दलाल को धर दबोचा था। सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से यह सेक्स रैकेट चल रहा था। 9 मई को गोरेगांव (पूर्व) ओबेरॉय मॉल के पास से टीवी सीरियल में काम करने वाली दो मॉडल के साथ एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया था। हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाला मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा था। पुलिस ने मॉडल को ओबेरॉय मॉल के पास कार से लाने वाले ड्राइवर अशोक राणा को गिरफ्तार किया था। यह हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट फोन पर चल रहा था। सेक्स रैकेट चलाने वाले दलालों के संपर्क में टीवी अभिनेत्री व मॉडल थी। दलाल ग्राहक से सौदा कर अभिनेत्री व मॉडल को ग्राहक के पास भेजते थे।

धरी गईं 50 से अधिक लड़कियां
7 मार्च को विले पार्ले (प.) के गुलमोहर रोड स्थित जेवीपीडी स्कीम इलाके से दो मॉडल व एक पूर्व एयर होस्टेस को पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस ने उनके साथ दो दलाल गौरव शर्मा और अपूर्व राउत को भी धर दबोचा था। मुंबई पििुलस की समाज सेवा शाखा की कार्रवाई में इस वर्ष 5 से 6 महीनों में पुलिस ने अंधेरी के जुहू, डीएन नगर, ओशिवारा, गोरेगांव, मालाड, पवई, चेंबूर और साकीनाका समेत कई इलाकों से 50 से अधिक लड़कियों को सेक्स रैकेट में पकड़ा है।

ये भी पढ़ें

image