
(मुंबई): माया नगरी मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने गलैमर से भरे इस शहर की पूरी चमक को जैसे धो सा दिया है। भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सभी सडकें जलमग्न है। यातायत ठप हो गया है। लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए है। बारिश के कारण किसी भी तरह का नुकसान न हो जाए इस आशंका के चलते सभी स्कूलों व कॉलेजों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। यहां हम फोटोज के माध्यम से आपको दिखा रहे है कि कैसे इस भारी बारिश से भागते हुए मुंबई शहर की रफ्तार थम सी गई है.....

बारिश के कारण लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए है। बारिश से सड़कों पर इतना पानी है कि बच्चे और छोटी कद काठी वाले लोग आसानी से इस सड़क की तरह ही पानी में डूब सकते है।

वैसे तो मुंबई की भरी सड़कों पर पैदल चलने वालों को कम ही जगह मिल पाती थी। पर वह फुटपाथ का उपयोग करके जरूर इधर से उधर चले जाते थे पर यदि इसी तरह से बारिश आती रही और यह फुटपाथ भी पानी में डूब गया तो पैदल चलने वालों के लिए आफत हो जाएगी।

सडके पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। रफ्तार के साथ सड़कों को नाप देने वाले वाहन सड़क किनारे बुत बनकर खडे है।

बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। पूरे देश से मुंबई को जोडने वाले रेलवे ट्रैक भी ठप्प पडे है। ट्रैनों का संचालन रोक दिया गया है।

इस फोटो को देखकर ऐसा लगता है कि बारिश से परेशान यह जिंदगी खिडकी से इस मंजर को देखकर यह सोच रही है कि कब यह हालात सामान्य होंगे।