13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरों में देखे:माया नगरी की चमक को कैसे फीका कर रही है बारिश…

यहां हम फोटोज के माध्यम से आपको दिखा रहे है कि कैसे इस भारी बारिश से भागते हुए मुंबई शहर की रफ्तार थम सी गई है.....

2 min read
Google source verification
heavy rain in mumbai

(मुंबई): माया नगरी मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने गलैमर से भरे इस शहर की पूरी चमक को जैसे धो सा दिया है। भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सभी सडकें जलमग्न है। यातायत ठप हो गया है। लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए है। बारिश के कारण किसी भी तरह का नुकसान न हो जाए इस आशंका के चलते सभी स्कूलों व कॉलेजों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। यहां हम फोटोज के माध्यम से आपको दिखा रहे है कि कैसे इस भारी बारिश से भागते हुए मुंबई शहर की रफ्तार थम सी गई है.....

heavy rain

बारिश के कारण लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए है। बारिश से सड़कों पर इतना पानी है कि बच्चे और छोटी कद काठी वाले लोग आसानी से इस सड़क की तरह ही पानी में डूब सकते है।

heavy rain

वैसे तो मुंबई की भरी सड़कों पर पैदल चलने वालों को कम ही जगह मिल पाती थी। पर वह फुटपाथ का उपयोग करके जरूर इधर से उधर चले जाते थे पर यदि इसी तरह से बारिश आती रही और यह फुटपाथ भी पानी में डूब गया तो पैदल चलने वालों के लिए आफत हो जाएगी।

heavy rain

सडके पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। रफ्तार के साथ सड़कों को नाप देने वाले वाहन सड़क किनारे बुत बनकर खडे है।

heavy rain

बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। पूरे देश से मुंबई को जोडने वाले रेलवे ट्रैक भी ठप्प पडे है। ट्रैनों का संचालन रोक दिया गया है।

heavy rain

इस फोटो को देखकर ऐसा लगता है कि बारिश से परेशान यह जिंदगी खिडकी से इस मंजर को देखकर यह सोच रही है कि कब यह हालात सामान्य होंगे।