8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र रोडवेज की बस एमपी के धार में नर्मदा नदी में गिरी, 12 लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस नर्मदा नदी में गिर गई है। इस बस में 50 से 60 यात्री सवार थे। मौके पर राहतकार्य जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Maharashtra Bus Accident

नर्मदा नदी में गिरी महाराष्ट्र रोडवेज की बस

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट इलाके में नर्मदा नदी में गिर गई है। बताया जा रहा है कि इस बस में 50-60 यात्री से सवार थे। ताजा जानकारी के अनुसार 12 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 15 लोगों को अभी बचाया गया है। मौके पर राहत कार्य जारी है।

महाराष्ट्र रोडवेज की बस मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट इलाके में पुल की रेलिंग तोड़ने के बाद नर्मदा नदी में गिर गई है। इस बस में 50 से 60 यात्री सवार थे। मौके पर राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है। जानकारी के अनुसार यह बस इंदौर से महाराष्ट्र के पुणे जा रही थी।

यह भी पढ़ें-Presidential Election: महाराष्ट्र में सियासी घमासान, आशीष शेलार बोले-द्रौपदी मुर्मू की जीत तय; हासिल करेंगी रिकॉर्ड वोट

वहीं इस घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया है। साथ ही तेजी से रेस्क्यू का काम शुरू है। खरगोन-धार डीएम और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं। अब तक 12 शवों को बाहर निकाला गया है। जबकि 15 लोग जिंदा बचाए गए हैं।

इस हादसे का संज्ञान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद लिया है। उन्होंने प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए कहा है। साथ ही एसडीआरएफ को भी भेजा है। घायलों के भी इलाज के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बस इंदौर से पुणे जा रही थी लेकिन धामनोद के पास खलघाट में नर्मदा नदी में गिर गई। यह बहुत ही दुखद और पीड़ादायी दुर्घटना है। रेस्क्यू की सभी कोशिशें जारी हैं। साथ ही घटना की वजहों का पता लगाया जा रहा है।