Divija Fadnavis Result: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बेटी दिविजा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किया हैं।
ICSE 10th Board Result : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज 30 अप्रैल को आधिकारिक आवास वर्षा बंगलें में गृहप्रवेश किया। इस विशेष मौके की तस्वीरें उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर साझा की हैं।
गौरतलब है कि पिछले पांच महीनों से मुख्यमंत्री फडणवीस सागर बंगलें में रह रहे थे। उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी दिविजा की 10वीं की बोर्ड परीक्षा के चलते उन्होंने वर्षा बंगलें में फ़िलहाल न जाने का निर्णय लिया था। साथ ही, वहां कुछ मरम्मत का कार्य भी बाकी था। उन्होंने पहले ही कहा था कि परीक्षा समाप्त होने के बाद ही वह नए बंगलें में शिफ्ट होंगे।
आज गृहप्रवेश के दिन एक और सुखद संयोग यह रहा कि उनकी बेटी दिविजा फडणवीस का 10वीं ICSE बोर्ड का परीक्षा परिणाम भी आया। दिविजा ने इस परीक्षा में 92.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस बारे में जानकारी खुद अमृता फडणवीस ने दी है।
सीएम फडणवीस की इकलौती बेटी दिविजा मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित कैथेड्रल स्कूल से पढ़ाई कर रहीं थीं। इस साल दिविजा ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी, जिसमें उन्हें शानदार सफलता मिली और पूरे परिवार को गर्व का अनुभव कराया है।
अमृता फडणवीस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं। हमारी बेटी दिविजा ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 92.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं।’’
बता दें कि ‘काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (सीआईएससीई) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए।