25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले-झूठ बोलना हमारा हिंदुत्व नहीं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुत्व हमारी सांस है। यह बात बाला साहब ने कही थी।

2 min read
Google source verification
Uddhav-Thackeray

Uddhav Thackeray

मुंबई: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में बुधवार शाम एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उद्धव ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलना हमारा हिंदुत्व नहीं है। ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व हमारी सांस है। यह बात बाला साहब ठाकरे ने कही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि औरंगाद में पानी की दिक्कत को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा। उन्होंने कुछ दिनों पहले बीजेपी द्वारा आयोजित जल आक्रोश मोर्चे पर भी निशाना साधा है। वे बोले कि बीजेपी बेचैन है कि वह सूबे की सत्ता से बाहर है।

कश्मीर जाकर करें हनुमान चालीसा का पाठ
उद्धव ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के मामले पर कहा कि उनके पास कश्मीर छोड़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है और भाजपा चुप बैठी है। ठाकरे ने हनुमान चालीसा का मसला उठाने वालों से कहा कि यदि आपके पास हिम्मत है आप कश्मीर जाएं और वहां हनुमान चालीसा का पाठ करें। सीएम ने औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखने पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे ने घोषणा की थी और मैं उस वादे को पूरा करुंगा।

यह भी पढ़ें-Mumbai Building Collapse: मुंबई के बांद्रा इलाके में बिल्डिंग का ढांचा गिरा, एक की मौत और 18 लोग घायल

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बाला साहब ने कभी भी देश के मुसलमानों से नफरत नहीं है। उन्होंने हममें वही विचार रखे जो छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धांत थे। वे बोले कि हमने दूसरे धर्म से द्वेष करना नहीं सीखा हुआ है। नुपुर शर्मा के बयान का भी ठाकरे ने जिक्र किया और कहा कि भाजपा की प्रवक्ता ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया।औरंगाबाद नगरपालिका चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजाते हुए उद्धव ने बड़ा आरोप लगाया कि महा विकास आघाडी ने कुछ लोगों के सपनों के उलट सरकार में ढाई साल पूरे किये हैं।