9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: परली से दोबारा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी पंकजा मुंडे? बीजेपी नेता ने दिया बड़ा बयान

महाराष्ट्र बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने दशहरा रैली में कहा कि वह कोई पद नहीं मिलने से असंतुष्ट नहीं हैं। वह दोबारा आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परली से चुनाव लड़ना चाहती हैं। यहां उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने उन्हें पिछली बार हराया था।

2 min read
Google source verification
maharashtra_bjp_leader_pankaja_munde.jpg

Maharashtra BJP Leader Pankaja Munde

महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) नेता पंकजा मुंडे की बीड में दशहरा रैली आयोजित हुई थी। इस रैली में पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने कहा कि उन्हें कोई पद नहीं मिला तो वह इसके लिए असंतुष्ट नहीं हैं। वह आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) परली (Parli) से दोबारा चुनाव लड़ना चाहती हैं। बुधवार को पंकजा मुंडे ने बीड जिले के सांवरगांव घाट पर अपनी परंपरागत दशहरा रैली में कहा कि संघर्ष हर किसी के जीवन का हिस्सा है।

पंकजा मुंडे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज को भी संघर्ष करना पड़ा था। स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे को अपने पूरे राजनीतिक जीवन में संघर्ष करना पड़ा। वह महज साढ़े चार साल के लिए सरकार में आए। वह जनसंघ के विचारक दीनदयाल उपाध्याय की विरासत को आगे लेकर चल रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनकी पिछली दशहरा रैलियों में भीड़ देखी थी और उनसे इन लोगों के लिए काम करने को कहा था। यह भी पढ़ें: Navi Mumbai News: MBBS में एडमिशन का लालच देकर 8 पेरेंट्स को लगाया करोड़ों का चूना, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

रैली को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे ने आगे कहा कि लोगों का मानना हैं कि उनके नेता को कुछ मिलना चाहिए और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मुझे 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद से कोई पद नहीं दिया गया है, लेकिन मैं संतुष्ट हूं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह परली से दोबारा चुनाव लड़ना चाहती हैं, यहां उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने उन्हें पिछली बार हराया था। लेकिन पार्टी संगठन किसी भी शख्स से ऊपर है।अगर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी ने मुझे टिकट दिया तो मैं चुनाव की तैयारी शुरू कर दूंगी।

बता दें कि पंकजा मुंडे 2014 और 2019 के बीच महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं, लेकिन जब बीजेपी इस जून में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के साथ गठबंधन में फिर से सत्ता में आई तो वह कैबिनेट में शामिल नहीं हुईं। वहीं, दूसरी तरफ पंकजा मुंडे की बीड में आयोजित दशहरा रैली में भगदड़ जैसे हालात बनने की खबर है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे के भाषण के बाद हालात कुछ देर के लिए बेकाबू हो गए। बीड जिले के सावरगांव में मुंडे ने जैसे ही दशहरा रैली का भाषण खत्म किया, तभी कुछ कार्यकर्ता अचानक मंच के करीब पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।