8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: ‘आरोपी का पता बताओ, इनाम पाओ’, उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में एनआईए का एलान

अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या मामले में एनआई ने इनाम का एलान किया है। दरअसल एक आरोपी की जानकारी देने वाले के लिए एजेंसी ने दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में एनआईए को एक आरोपी शहीम अहमद फिरोज अहमद की काफी दिनों से तलाश है।

2 min read
Google source verification
umesh_kolhe_murder_case.jpg

Umesh Kolhe Murder Case

महाराष्ट्र के अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे के मर्डर के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वांछित आरोपी शहीम अहमद फिरोज अहमद की गिरफ्तारी के लिए किसी भी तरह की खबर देने पर दो लाख रुपये के इनाम का एलान किया है। अहमद महाराष्ट्र के अमरावती शहर की जाकिर कॉलोनी का रहने वाला है। कोल्हे केस में मामला दर्ज होने के बाद से ही गायब है। अधिकारी ने बताया कि अहमद के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना देने पर एनआईए ने दो लाख रुपये के इनाम का एलान किया है। हालांकि अभी भी यह आरोपी एनआईए की गिरफ्त से बाहर है।

उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में एनआईए ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने वाली बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट शेयर करने पर कोल्हे की 21 जून को अमरावती में हत्या कर दी गई थी। यह भी पढ़ें: Mumbai News: सेल्फी लेने के लिए ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, 80% झुलसा; इस तरह से सामने आई घटना

बता दें कि इस मामले में एनआईए ने 2 जुलाई को गृह मंत्रालय के आदेश पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 302 (हत्या), 153-ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना) और 153-बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ पूर्वाग्रही दावे) के अलावा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया था।

अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था। अमरावती में आतिब और शाहरुख नाम के हमलावरों ने उमेश पर चाकू से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस मर्डर के पीछे इरफान खान नाम के शख्स को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। आरोप है कि इरफान ने मौलाना मुदस्सिर अहमद से उमेश कोल्हे की रेकी करवाई फिर हत्या के लिए चार दिहाड़ी मजदूर को चुना। जिसके बाद 21 जून की रात आतिब और शाहरुख ने उमेश का मर्डर कर दिया।