
Umesh Kolhe Murder Case
महाराष्ट्र के अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे के मर्डर के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वांछित आरोपी शहीम अहमद फिरोज अहमद की गिरफ्तारी के लिए किसी भी तरह की खबर देने पर दो लाख रुपये के इनाम का एलान किया है। अहमद महाराष्ट्र के अमरावती शहर की जाकिर कॉलोनी का रहने वाला है। कोल्हे केस में मामला दर्ज होने के बाद से ही गायब है। अधिकारी ने बताया कि अहमद के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना देने पर एनआईए ने दो लाख रुपये के इनाम का एलान किया है। हालांकि अभी भी यह आरोपी एनआईए की गिरफ्त से बाहर है।
उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में एनआईए ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने वाली बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट शेयर करने पर कोल्हे की 21 जून को अमरावती में हत्या कर दी गई थी। यह भी पढ़ें: Mumbai News: सेल्फी लेने के लिए ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, 80% झुलसा; इस तरह से सामने आई घटना
बता दें कि इस मामले में एनआईए ने 2 जुलाई को गृह मंत्रालय के आदेश पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 302 (हत्या), 153-ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना) और 153-बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ पूर्वाग्रही दावे) के अलावा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया था।
अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था। अमरावती में आतिब और शाहरुख नाम के हमलावरों ने उमेश पर चाकू से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस मर्डर के पीछे इरफान खान नाम के शख्स को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। आरोप है कि इरफान ने मौलाना मुदस्सिर अहमद से उमेश कोल्हे की रेकी करवाई फिर हत्या के लिए चार दिहाड़ी मजदूर को चुना। जिसके बाद 21 जून की रात आतिब और शाहरुख ने उमेश का मर्डर कर दिया।
Updated on:
13 Sept 2022 06:12 pm
Published on:
13 Sept 2022 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
