6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र अब 3 जुलाई से होगा शुरू, शिंदे सरकार सोमवार को साबित करेगी बहुमत; पढ़ें बड़ी बातें

एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए सीएम के रूप में शपथ ले ली है। साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इन सब के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। यह सत्र अब 3 जुलाई से शुरू होगा और चार जुलाई को एकनाथ शिंदे को बहुमत साबित करना है।

2 min read
Google source verification
Maharashtra

Maharashtra Gov, Eknath Shinde, Devendra Fadnavis

मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल ने 3 जुलाई से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। जहां एकनाथ शिंदे को चार जुलाई को बहुमत साबित करना होगा। महाराष्ट्र में 21 जून को अचानक शिवसेना खेमे में हलचल मची और धीरे-धीरे करके 39 विधायक पार्टी से बागी हो गए। भाजपा के समर्थन से अब एकनाथ शिंदे सीएम बन गए हैं। बागी गुट लगातार दावा कर रहा है कि उसके पास बहुमत है, लेकिन फ्लोर टेस्ट अभी तक नहीं हुआ है। राजभवन की तरफ से ताजा जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र 3 और 4 जुलाई को होगा। 2 जुलाई को स्पीकर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा, 3 जुलाई को स्पीकर का चुनाव होगा और 4 जुलाई को विश्वास मत लिया जाएगा।

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र भी इसलिए ही बुलाया है कि फ्लोर टेस्ट किया जा सके। ऐसे में शिंदे सरकार को सोमवार यानि चार जुलाई को बहुमत साबित करना है। जिसकी तैयारी पहले से ही शिंदे ने कर रखी है। शिंदे के दावे के अनुसार उन्हें 50 विधायकों का समर्थन हासिल है। साथ ही बीजेपी के पास 106 विधायक हैं। जबकि अन्य 11 भी शिंदे के साथ हैं। ऐसे में अगर सभी विधायकों का समर्थन मिला तो ये बहुमत से 23 अधिक है।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Politics: शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, शिवसेना की अर्जी पर फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से किया इनकार

वहीं शिंदे के दावे सही साबित हुए तो एकनाथ शिंदे आसानी से बहुमत साबित कर लेंगे। इसके अलावा तीन जुलाई को विधानसभा के अध्यक्ष का भी चुनाव होने जा रहा है। ये पद भाजपा के हिस्से में गया है। शिंदे ने पद संभालते ही प्रशासनिक काम शुरू किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल को आदेश दिए हैं कि मेट्रो कार शेड आरे में ही बनेगा, इसे लेकर कोर्ट के सामने सरकार का पक्ष रखा जाए।

शिंदे खेमे ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि वह असली सेना है। इसका तर्क है कि उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करके बालासाहेब की हिंदुत्व विचारधारा को कमजोर करने काम किया है। पहले ऐसी खबर थी कि विधानसभा का विशेष सत्र 2 जुलाई से शुरू होगा। लेकिन अब इसे तीन जुलाई किया गया है।