प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इचलकरंजी के सागर क्लासेज की आठवीं से दसवीं कक्षा की छात्राओं के लिए शिर्डी-औरंगाबाद टूर आयोजित की गई थी, जिसमें औरंगाबाद, दौलताबाद, वेउल (Veul), शिर्डी, शनि शिंगणापुर (Shingnapur) की यात्रा शामिल थी। शिरडी से इचलकरंजी लौटते समय बस पाहुनेवाड़ी पुल (Pahunewadi Bridge) से गिर गई। इस हादसे में 24 लड़कियां मामूली रूप से घायल हो गईं, जबकि 3 लड़कियां गंभीर रूप से घायल हुई है।
इस टूर पर 48 छात्राओं के साथ पांच शिक्षक और कर्मचारी भी गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन सागर क्लास के बाहर जमा हो गए। जबकि कई छात्रों के माता-पिता बारामती के लिए रवाना हुए।
मालेगांव (Malegaon) पुलिस निरीक्षक किरण अवचार ने कहा, “एक निजी क्लास की छात्राओं को ले जा रही बस एक पुल से नीचे गिर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस चालक सहित 3 लड़कियों को गंभीर चोटें आई हैं जबकि 24 लड़कियां और कुछ स्टाफ सदस्य घायल हुए हैं।”
घटना बारामती तहसील में बारामती-फलटन मार्ग (Baramati-Phaltan Road) पर पहुनेवाड़ी पुल पर उस समय हुई जब बस शिर्डी से इचलकरंजी लौट रही थी। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि विधायक रोहित पवार ने घायलों से मुलाकात की और हादसे की जानकारी ली। पवार ने बताया कि बस हादसे में घायल छात्रों का बारामती के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी लड़कियां स्वस्थ हैं और चिंता करने की जरूरत नहीं है।