मुंबई

मुंबई लोकल में यात्रियों के बीच हाथापाई, चलती ट्रेन से धक्का देने की कोशिश! देखें वायरल वीडियो

Mumbai Local Train: अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना कब और कहां किस लोकल ट्रेन में हुई। कुछ लोगों ने यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

2 min read
Oct 12, 2023
मुंबई लोकल में मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Mumbai Local Train Fight Video: मुंबई की ‘लाइफ-लाइन’ लोकल ट्रेन में यात्रियों के बीच मारपीट और बहस कोई नई बात नहीं है। अमूमन लोकल ट्रेन में कभी महिला तो कभी पुरुष यात्रियों में झगड़ा होता ही है। कभी ये लड़ाई सीट पाने के लिए होती है तो कभी धक्का-मुक्की को लेकर शुरू होती है। हालांकि यह विवाद कुछ ही मिनटों में शांत भी हो जाता है। बहुत कम ही यात्रियों में हाथापाई की नौबत आती है।

हाल ही में दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी तरह आपने मुंबई लोकल के भी ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। लेकिन इस बार ज्यादा खतरनाक वीडियो सामने आया है। जिसमें मारपीट के दौरान एक यात्री ने दूसरे यात्री को चलती लोकल ट्रेन से धक्का देने की कोशिश की। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई गुस्सा जाहिर कर रहा है। यह भी पढ़े-Mumbai: फेसबुक पर दोस्ती, न्यूड कॉल... ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदा रेलवे कर्मचारी

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार लोकल ट्रेन में दो यात्री फुटबोर्ड (गेट पर) पर खड़े होकर झगड़ रहे हैं। शुरुआत में दोनों एक दूसरे को कुछ कहते हैं। फिर वे जोर-जोर से चिल्लाकर एक दुसरे पर आरोप लगाते है। इस बीच उनमें मारपीट शुरू हो जाती है। दोनों एक दूसरे का कॉलर पकड़ लेते है। इस दौरान एक यात्री गुस्से में दूसरे को चलती ट्रेन से बाहर फेंकने की कोशिश करता है। हालांकि कुछ यात्री उन्हें शांत कराने की कोशिश भी करते है। जबकि ट्रेन की गेट पर खड़ा एक अन्य यात्री पीछे से हाथ लगाकर यात्रीको गिरने से बचाने की कोशिश भी करता है।

हैरानी की बात तो ये है कि जब ये लड़ाई चल रही होती है तो ज्यादातर यात्री तमाशबीन बनकर देखते रहते हैं। आमतौर पर जब मुंबई लोकल में यात्रियों में विवाद होता है तो दूसरे यात्री बीच-बचाव कर मामले को सुलझा देते हैं। लेकिन इस मामले में तो हर कोई तमाशबीन बना नजर आ रहा है।

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना कब और कहां किस लोकल ट्रेन में हुई। चूंकि इस लड़ाई में आगे क्या हुआ ये भी बता पाना नामुमकिन है, क्योंकि वीडियो सिर्फ 22 सेकेंड का है। वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कुछ ने यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

Published on:
12 Oct 2023 08:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर