Mumbai News: अब एक क्लिक पर मिलेगा अपने इलाके के पार्षद का पूरा 'रिपोर्ट कार्ड', करना होगा बस ये काम
मुंबईPublished: Sep 27, 2022 03:49:42 pm
अब मुंबई में किसी भी बीएमसी वार्ड में रहने वाला रहवासी अपने नगर-सेवक के रिपोर्ट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है। इसके लिए खास सिटीजन ग्रुप ने एक एप बनाया है। इस एप के माध्यम से किसी भी वार्ड में रहने वाला नागरिक अपने कॉरपोरेटर के रिपोर्ट कार्ड के लिए अनुरोध कर सकता है।


BMC
बीएमसी चुनाव से पहले मुंबई में एक सिटीजन ग्रुप ने एक यूनिक मोबाइल एप्लिकेशन तैयार किया है। इस एप के जरिए रहवासी अपने-अपने इलाकों के नगर-सेवकों की परफॉर्मेंस की रिपोर्ट कार्ड जानने के लिए रिक्वेसर कर सकते हैं। सिटीजन रिप्रेजेंटेटिव फोरम, नागरिकायन रिसर्च सेंटर ने 'माई कॉरपोरेटर' ऐप बनाया किया है, जो गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से किसी भी नगरपालिका वार्ड में रहने वाला लोग अपने नगर-सेवक के रिपोर्ट कार्ड के लिए अनुरोध कर सकता है।