1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले मुंबई को दहलाने की साजिश? सीरियल ब्लास्ट की धमकी से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

त्योहारों के दिनों में मुंबई पुलिस को शहर में तीन जगहों को बम से उड़ाने से धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, कंट्रोल रूम में बीती रात यह धमकी भरा फोन आया, जिसमें अंधेरी के इनफिनिटी मॉल, जुहू का पीवीआर और सांताक्रुज स्थित सहारा के पांच सितारा होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। देर रात एक बजे तक चेकिंग की गई।

2 min read
Google source verification
mumbai_police_1.jpg

Mumbai Police

त्योहारों के दिनों में मुंबई पुलिस को शहर में तीन जगहों को बम से उड़ाने से धमकी मिली है। बीते कुछ दिनों से मुंबई में धमाकों की कॉल ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को परेशान कर रखा है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा फोन कॉल आया, जिसमें अंधेरी के इनफिनिटी मॉल, जुहू के पीवीआर और सांताक्रुज स्थित सहारा के फाइव स्टार होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मुंबई में 3 जगह धामने होने की कॉल से प्रशासन की नींद उड़ गई है।

कॉल करने वाले शख्स ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी है। धमकी मिलने के बाद देर रात एक बजे तक चेकिंग की गई। पुलिस ने देर रात 1 बजे तक उन जगह पर जांच की लेकिन किसी भी तरह का एक्सप्लोसिव या संदिग्ध चीज नहीं मिली। कॉल करने वाले के बारे में अभी तक पुलिस कोई जानकारी हासिल नहीं कर सकी है। यह भी पढ़े: Nagpur News: इलेक्ट्रिसिटी बिल अपडेट करने का आया मैसेज, लिंक पर क्लिक करते ही खाली हो गया अकाउंट; गायब हुए 2.14 लाख रुपये

बता दें कि मुंबई पुलिस के मुताबिक, उन्हें रात करीब 10:30 बजे हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसी अज्ञात शख्स का फोन आया, जिसमें उन्हें तीन जगहों पर बम धमाके की चेतावनी दी। फिलहाल पुलिस फोन कॉल करने वाले की पहचान करने में लगी हुई है, जिससे कि मामले की सही तस्दीक हो सके। कॉल के बाद मुंबई पुलिस और क्रांइम ब्रांच अलर्ट मोड पर आ गई है।

पहले भी आ चुकी है धमकी भरी कॉल: कुछ दिनों पहले भी मुंबई पुलिस को ऐसे कई धमकी भरे कॉल आए थे। यहां करीब महीने भर पहले भी सांताक्रूज में रहने वाले एक व्यक्ति को ऐसे ही धमकी भरे कॉल आए थे, जिसमें बम धमाकों की धमकी दी गई थी। पुलिस ने उस संबंध में केस दर्ज करके तफ्तीश में जुट गई थी। हालांकि यह धमकी बिल्कुल झूठी निकली थी। पुलिस ने बताया था कि सांताक्रूज इलाके के कई लोगों को फोन कर धमाकों के बारे में कहा गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज भी किया था।