
Jogeshwari Station
मुंबई के जोगेश्वरी से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। सोमवार को जोगेश्वरी में एक ट्रेन की छत पर सेल्फी लेने के लिए चढ़ने और एक ओवरहेड तार के संपर्क में आने से 20 साल का एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। वह 80 फीसदी तक झुलस चुका है। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि वह जमीन पर घायल पड़ा मिला और इस बात का कोई गवाह नहीं है कि वह कैसे जल गया।
पीड़ित अमन शेख जोगेश्वरी में एक रेलवे यार्ड से सटे एक ई-कॉमर्स गोदाम में काम करता है। अमन शेख रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे रिपोर्ट करता है। पुलिस ने बताया कि अरावली एक्सप्रेस सुबह करीब नौ बजे से शाम छह बजे के बीच यार्ड में खड़ी रहती है। कोई काम न होने की वजह से अमन शेख सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान से निकल गया। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: शिवसेना नेता ने दूसरी पत्नी को जिंदा जलाया, हत्या के बाद समुद्र में बहाई दी थी राख; 2 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार
बता दें कि अधिकारियों ने आगे बताया कि सुबह करीब 9:55 बजे जोगेश्वरी यार्ड में प्वाइंट मैन ने तेज आवाज सुनाई दी। प्वाइंट मैन जैसे ही राम मंदिर और जोगेश्वरी स्टेशन के बीच पटरियों की तरफ घटनास्थल पर पहुंचा, तो उसने देखा कि एक युवक फर्श गिरा पड़ा है। यह अभी पता नहीं चला है कि अमन शेख यार्ड में क्यों गया या वह ट्रेन की छत पर क्यों चढ़ गया। हमें अभी तक इस घटना का कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। हालांकि, अमन शेख के हाथ में उसका मोबाइल फोन था जब उसे झटका लगा और वह संभवत: सेल्फी ले रहा था।
अधिकारी ने कहा बोरीवली जीआरपी ने घटना को नोट कर लिया किया और अमन शेख को इलाज के लिए केईएम हॉस्पिटल भेजा है। अमन शेख करीब 80 प्रतिशत जल चूका है और उसकी हालत नाजुक है। इस बीच पुलिस अमन शेख के साथियों से पूछताछ कर रही है कि वह यार्ड में क्यों गया या वह अक्सर वहां जाता था या नहीं। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल कदम कदम के मुताबिक सीमेंट ढोने वाली बोगियां यार्ड में उतारी जाती हैं और वहां हमेशा मजदूर रहते हैं। घटनास्थल के पास कोई सीसीटीवी नहीं है, लेकिन हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि अमन शेख वहां कैसे पहुंचा और वह ट्रेन की छत पर क्यों चढ़ा।
Published on:
13 Sept 2022 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
