
पत्नी-बेटे को होटल में लंच कराने के बहाने ले गया सुनसान जगह और कार में लगाई आग
Nagpur Latest News: महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां बेलतरोड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खापरी पुनर्वास क्षेत्र में एक व्यवसायी ने अपने परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide) का प्रयास किया है। इसमें व्यवसायी की मौत हो गई लेकिन पत्नी और बेटा घायल हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 63 वर्षीय व्यवसायी ने अपनी कार में आग लगा ली. इस दौरान उस कार में पत्नी और बेटा भी मौजूद था, उसने दोनों को भी जलाने का प्रयास किया, लेकिन वे समय रहते भाग गए। लेकिन व्यवसायी आग में झुलस गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह भी पढ़े-Nashik: बारिश में भीग गए थे महिला के कपड़े, गैस के सामने सुखाने की कोशिश में हुआ हादसा, दर्दनाक मौत
मृतक की पहचान जयताला के रहने वाले रामराज गोपालकृष्ण भट के तौर पर हुई है और उसने आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि रामराज भट का नट-बोल्ट बनाने का व्यवसाय था। वह विभिन्न कंपनियों को माल बेचता था। लेकिन कोरोना की वजह से बिजनेस में बड़ा नुकसान हुआ है। इससे भट को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। उनका बेटा नंदन भट इंजीनियर था। मृतक पिता चाहता था कि नंदन काम करें, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। इसलिए भट ने विवश होकर सामूहिक आत्महत्या करने का फैसला किया।
रामराज ने परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या करने के लिए वर्धा मार्ग स्थित एक पॉश होटल में खाना खिलाने का बहाना बनाया और सबको कार में लेकर घर से निकला। बाद में खापरी पुनर्वास क्षेत्र में एक सुनसान जगह गाड़ी रोक दी।
उसने फिर पत्नी व बेटे को जहर पीने के लिए दिया। दोनों को शक हुआ तो भट ने बताया कि यह एसिडिटी की दवा है। लेकिन काले रंग का होने के कारण बच्चे ने दवा लेने से मना कर दिया। इसके बाद भट ने अपने पास बोतल में रखे ज्वलन पदार्थ को तीनों पर छिड़का और इससे पहले कि पत्नी और बेटे को कुछ पता चलता उसने कार में आग लगा दी।
चूंकि सुनसान जगह होने के चलते किसी ने तुरंत ध्यान नहीं दिया। लेकिन कार में आग लगने के बाद लोग करीब आए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में पत्नी और बच्चे को अस्पताल भेजा। लेकिन तब तक भट्ट की मौत हो गई थी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
सुसाइड नोट कन्नड़ और अंग्रेजी में लिखा गया है। व्यवसायी ने इसमें लिखा कि भारी आर्थिक तंगी के चलते यह कदम वह उठा रहा है और इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। भट ने बहनों को संबोधित करते हुए बैंक में जमा राशि की जानकारी भी सुसाइड नोट में दी है।
Published on:
20 Jul 2022 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
