19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी…जान जाते-जाते बच गई

32 वर्षीय युवक गिटार बजाने की धुन में इतना मस्त हो गया कि उसे अपनी जान की भी परवाह नहीं रही। गिटार बजाते-बजाते वह नाले में गिर गया। गिरने के बाद वह दल-दल में धंसने लगा

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Subhash Giri

Jun 18, 2020

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी...जान जाते-जाते बच गई

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी...जान जाते-जाते बच गई

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कल्याण. कल्याण पूर्व के लोकग्राम में एक 32 वर्षीय युवक गिटार बजाने की धुन में इतना मस्त हो गया कि उसे अपनी जान की भी परवाह नहीं रही। गिटार बजाते-बजाते वह नाले में गिर गया। गिरने के बाद वह दल-दल में धंसने लगा लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड के जवानों ने उसकी जान बचा ली और सुरक्षित उसे बाहर निकाल लिया। बुधवार को कल्याण पूर्व के लोकग्राम में रहने वाला संजय सोनवने नामक युवक नाले पर बैठकर गिटार बजा रहा था। गिटार बजाते वक्त वह नाले में गिर गया।
धंसता जा रहा था दलदल में
दल-दल होने के कारण वह धंसता जा रहा था। लोगों ने देखा और वहां अफरा-तफरी मच गई। फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। "डी"वार्ड के फायरकर्मी संजय सरोदे, विजय पाटील और सुरेश गायकर मौके पर पहुचे और संजय सोनवने नामक युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। फायरकर्मियों ने कहा कि समय रहते सूचना मिल गई वरना देर होने पर कुछ भी हो सकता था?